मिट्टी से लिपा हुआ खपरैल घर और सामने पैसों का पेड़, नहीं हो रहा यकीन तो देख लें ये वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और आप हंस-हंसकर लोटपोट भी हो जाएंगे. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लड़का बना पैसों का पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

पैसे पेड़ पर लगते हैं क्या?, पैसे पेड़ों पर नहीं उगते....क्या हमने कोई पैसे का पेड़ लगा रखा है? हम सबने अपने घर, स्कूल, ऑफिस या आसपास कहीं न कहीं इन डायलॉग्स को एक बार ही सही, लेकिन पक्का सुना ही होगा. ये अलग बात है कि कभी देखा नहीं होगा. हालांकि, अब पैसे ही नहीं बल्कि नोटों का पूरा पेड़ देखा जा रहा है, वो भी चलता-फिरता पेड़. शायद आपको यकीन नहीं आ रहा होगा, लेकिन आपने सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा एक वीडियो देख लिया तो इस बात को मानना ही पड़ेगा, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी ये कहने को मजबूर हो जाएंगे कि आजकल लोग लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं.

गजब:- अगर तुम मिल जाओ कमाना छोड़ देंगे हम...दुल्हन या बड़े नोटों का चलता-फिरता बैंक

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डायलॉग सुपर स्टार 28 नाम के एक अकाउंट से चंद सेकंड के एक वीडियो क्लिप में भारतीय करेंसी से लदा एक चलता-फिरता और डांस करता पेड़ दिख रहा है. 'मेरे पास पैसे का पेड़ है पैसे की लगा दूं ढेरी' कैप्शन के साथ शेयर इस वीडियो में एक लड़का अपने पूरे शरीर पर नोटों को चिपकाकर और माथे पर पेड़ की डालियों जैसे ढांचे में नोट लटका कर मुकुट जैसे पहना हुआ है. वीडियो में मिट्टी से लिपे हुए एक खपरैल घर के सामने नाचता-गाता लड़का कई नोटों को उड़ाता हुआ भी दिखता है.

गजब:- बारात में पैसे लूटने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

यहां देखें वायरल वीडियो

Advertisement

गजब:- दूर था ATM, तो जुगाड़ लगाकर बाइक में ही फिट करवा लिया, देखें VIDEO

फिल्मी गाने पर लिप्सिंग और डांस कर रहा लड़का

वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'क्यों पैसा-पैसा करती है क्यों पैसे पे तू मरती है...'  बज रहा है और लड़का उसकी धुन पर लिप्सिंग और डांस स्टेप करता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 29 हजार लोगों ने लाइक और लगभग 40 हजार लोगों ने आगे शेयर किया है. वहीं, पांच सौ से भी ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फनी कमेंट्स पोस्ट किए हैं. ज्यादातर यूजर्स ने लड़के के टैलेंट की तारीफ की है और अलग-अलग इमोजी लगाए हैं.

Advertisement

गजब:- देखते ही देखते पालतू कुत्ता चबा गया 3 लाख से ज्यादा रुपये, मालिक ने इस तरह निकाले ढाई लाख

Advertisement

'इसने तो उर्फी जावेद को भी फेल कर दिया है'

एक यूजर ने कमेंट में सवाल उठाते हुए लिखा, 'संभलकर भाई, नोट नकली लग रहे हैं.' दूसरे यूजर ने उसके अजीबोगरीब ड्रेस के बारे में लिखा, 'इसने तो उर्फी जावेद को भी फेल कर दिया है.' तीसरे ने कमेंट किया, 'एक पांच सौ का नोट इधर भी भेज तब मानूंगा.' चौथे यूजर ने लिखा, 'अब सरकार ही इस पर कुछ कार्रवाई करेगी. हम लोगों से तो ये कंट्रोल नहीं हो रहा है.' पांचवें ने लिखा, 'आज देख लिया कि चलता-फिरता और डांस करता मनी प्लांट भी होता है.'

Advertisement

ये भी देखें:- Toy Car पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री

Featured Video Of The Day
Ranchi Student Protest: रांची में आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, JSSC Building का घिराव