Singer KK Dies After Concert In Kolkata: संगीत प्रेमियों के लिए एक और बुरी ख़बर है. पंजाबी सिंग सिद्धू मूसे वाला के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत कोलकाता में हो गई है. उनकी मौत एक कार्यक्रम में बीमार होने के बाद हुई है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान केके बीमार पड़ गए और उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि केके कोलकाता के नजरूल मंच पर गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई. Social Media पर जैसे ही इस ख़बर के बारे में लोगों को जानकारी मिली, लोग विश्वास ही नहीं कर रहे हैं. इस घटना के बाद फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
आदित्य राज कौल ने श्रद्धांजलि दी
एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- केके ने दोस्ती और प्यार करना सिखाया है. बहुत याद आएंगे
राहुल यादव नाम के यूज़र ने कहा है- विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ये सच है.
संगीत प्रेमियों के लिए बहुत बुरी ख़बर है.
अभी हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या हुई थी. अभी लोग इस सदमे से उबरे नहीं थे कि एक और सिंगर की मौत की खबर आ गई. सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं कि लगता है किसी की नज़र लग गई है.