बोल शंकर भगवान की जय...विदेशियों के बीच कनाडा में भारतीय छात्र ने लगाए भोले बाबा के जयकारे, Video दुनियाभर में छा गया

वीडियो में आप देखेंगे कि राहुल अपनी डिग्री लेने स्टेज पर जाते हैं और माइक पर जयकारा लगाते हैं- बोल शंकर भगवान की जय.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदेशियों के बीच कनाडा में भारतीय छात्र ने लगाए भोले बाबा के जयकारे

बहुत से भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए कनाडा जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों कनाडा में पढ़ रहे एक छात्र का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने कन्वोकेशन (Convocation) सेरेमनी के दौरान मंच जाकर जोर से बोलता है- बोल शंकर भगवान की जय. यह वीडियो सस्केचेवान पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट राहुल छिल्लर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आप देखेंगे कि राहुल अपनी डिग्री लेने स्टेज पर जाते हैं और माइक पर जयकारा लगाते हैं- बोल शंकर भगवान की जय.

जहां बाकी स्टूडेंट ताली बजाकर खुश हो रहे होते हैं. वहीं, राहुल बोलेनाथ के जयकारे लगाकर सबका ध्यान खींच लेते हैं. बहुत से लोगों को यह पल काफी अच्छा और गर्व से भरा लगा. उन्होंने कहा कि राहुल ने अपनी संस्कृति और आस्था को गर्व से दिखाया है, जिससे बाकी लोगों को भी गर्व हो रहा है. इस दौरान बाकी भारतीय छात्र भी उनके साथ 'जय' के नारे लगाते दिखाई देते हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अबतक 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा हार देखा जा चुका है और 26 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और लोग राहुत की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लोगों का दिल जीत लिया. दूसरे यूजर ने लिखा- अपने भगवान को कभी नही भूलना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- डिग्री तो आती रहेगी पहले महादेव आते हैं.

ये भी पढ़ें: केवल शाकाहारी... मकान मालिक ने नॉन वेज खाने वालों को घर देने से किया मना, वायरल पोस्ट पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट


 

Featured Video Of The Day
China में भारतीय महिला के साथ दुर्व्यवहार, Shanghai Airport पर 18 घंटे टॉर्चर | Arunachal Pradesh
Topics mentioned in this article