कभी पालतू जानवरों की दुकान पर मरने के लिए छोड़ी गई एक नेत्रहीन बिल्ली अब इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. जिसका नाम है मोएट, 8 साल की एक दृष्टिहीन फ़ारसी बिल्ली, जिसे 2015 में एमिली शॉटर ने नॉटिंघम से गोद लिया था. मोएट के पास इंस्टाग्राम और टिकटॉक दोनों अकाउंट हैं. उसने दुनिया भर में प्रसिद्धि पाई है, जीवन के लिए उसके उत्साह के लिए धन्यवाद. एमिली शॉटर ने बिल्ली को गोद लेने से पहले उसे एक चैरिटी द्वारा बचाया था. ओमान की सड़कों पर बिना खाना, पानी और सोने के लिए रहने के बाद उसकी आंखें निकालनी पड़ीं, जिससे उसकी नजर खराब हो गई.
देखें Video:
हालांकि मोएट अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. देखिए एमिली द्वारा शेयर किए गए कुछ ऐसे वीडियो जिन्हें हजारों व्यूज मिल चुके हैं. मोएट के इंस्टाग्राम पर 82 हजार फॉलोअर्स हैं.
वीडियो में से एक में रात में चीखते हुए अपने मालिक को कुछ खाने के लिए जगाने की कोशिश कर रहा है. लोगों को बिल्ली के मनमोहक वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं. लोग कमेंट में "स्वीट", और "प्यारी" जैसे शब्दों लिख रहे हैं.
ये भी देखें : कश्मीरी दादी मां ने किया अंग्रेज़ी ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन