बारिश में भीग रहे थे बच्चे, तो पक्षी ने उन्हें बचाने के लिए किया कुछ ऐसा, लोग बोले- क्योंकि वो एक माँ है... - देखें Video

12 सेकंड के वीडियो में एक सारस और उसके बच्चे अपने घोंसले पर बैठे देखे जा सकते हैं. जब बारिश शुरू होती है, तो पक्षी बच्चों की रक्षा के लिए अपने पंख फैलाता है. सुधा रामन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्योंकि वह एक मां है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बारिश में भीग रहे थे बच्चे, तो पक्षी ने उन्हें बचाने के लिए किया कुछ ऐसा, लोग बोले- क्योंकि वो एक माँ है... - देखें Video
बारिश में भीग रहे थे बच्चे, तो पक्षी ने उन्हें बचाने के लिए किया कुछ ऐसा

अपने बच्चों को बारिश से बचाते हुए एक पक्षी का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधा रामन ने ट्विटर पर शेयर किया है. क्लिप को मूल रूप से फोटोग्राफर एल्पर टुयडेस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया था.

12 सेकंड के वीडियो में एक सारस और उसके बच्चे अपने घोंसले पर बैठे देखे जा सकते हैं. जब बारिश शुरू होती है, तो पक्षी बच्चों की रक्षा के लिए अपने पंख फैलाता है. सुधा रामन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्योंकि वह एक मां है."

देखें Video:

भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बिना शर्त वाला प्यार. दूसरे ने लिखा- मां का प्यार.

Featured Video Of The Day
Rampur Gurudwara Baba Deep Singh में अरदास के बाद मारपीट, VIRAL VIDEO से सनसनी | UP Latest News