फ़िजी में गूंजा भारत माता की जय, वहां के संसद में हिन्दी बोली जाएगी, भारत से अनोखा रिश्ता क्यों है?

भाषा हिंदी की ख्याति विश्व के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन इस बार फिजी में होने जा रहा है. फिजी में भारतवंशी बहुत ही ज़्यादा रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भारत के अलावा कई और देश हैं, जहां हिन्दी बोली जाती है और लिखी जाती है. हिन्दी को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इस बार हिन्दी का आयोजन फिजी में किया जा रहा है. फिजी में हिन्दी बोलने वाली काफी अच्छी आबादी है. इस बार के हिंदी सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन चंद प्रसाद ने कहा है कि अब से फिजी की संसद में भी हिंदी बोली जा सकेगी. कहने का मतलब ये है कि फिजी के संसद में वहां के सांसद हिन्दी में बात कर सकते हैं.

देखें वीडियो

भाषा हिंदी की ख्याति विश्व के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन इस बार फिजी में होने जा रहा है. फिजी में भारतवंशी बहुत ही ज़्यादा रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिजी के लोग भारत माता की जय बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

देखें वीडियो

फिजी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहें हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर उत्सुकता जाहिर की.

Advertisement

देखें ट्वीट

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल में Jama Masjid Survey पर बवाल, 3 की मौत के बाद Internet Banned, कब होगी शांति बहाल?