'चार आने की मुर्गी, बारह आने का मसाला' 11 लाख की कार, रिपेयरिंग का बिल 22 लाख

Car Repair Estimate: हाल ही में एमेजॉन में प्रोजेक्‍ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत अनिरुद्ध गणेश ने LinkedIn पर पोस्ट कर बताया कि, अपनी Volkswagen कार को रिपेयर होने के लिए रिपेयरिंग सेंटर भेजा था, जहां 11 लाख रुपये की कार को रिपेयर करने का खर्च 22 लाख रुपये बताया गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
₹11 लाख की कार रिपेयरिंग का बिल ₹22 लाख, वाहन मालिक के उड़े होश

Bengaluru Volkswagen Polo Repair Estimate: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जो इन दिनों सुर्खियों में है. इंटरनेट पर हाल ही में एक शख्स ने अपनी आपबीती बताई है, जिसे जानकर आपके 'चेहरे की भी हवाइयां उड़ जाएंगी'. दरअसल, कुछ दिन पहले बेंगलुरु में हुई मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ के पानी में हजारों वाहन डूब गए थे, लेकिन Volkswagen Polo Hatchback कार की खबर सुर्खियों में थी. कार के मालिक कुछ दिन पहले ही कार को रिपेयरिंग सेंटर भेजा था, लेकिन उसके बाद जो बिल आया, उसे देखकर कार मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई.

आपने अभी तक सिर्फ यही सुना होगा कि, किसी व्‍यक्ति का बिजली बिल लाखों रुपये में आया है, लेकिन क्‍या आपने कभी किसी कार रिपेयरिंग का बिल उसकी कीमत से 2 गुना तक आते देखा है? यूं तो किसी भी सामान को रिपेयर कराने का कितना ही खर्चा बनता होगा? इस दौरान किसी सामान को ठीक करवाने या फिर मरम्मत करवाने की कीमत उस सामान से दोगुनी होने का तो कोई लॉजिक ही नहीं बनता है, लेकिन ऐसा हुआ है बेंगलुरु में, जहां 11 लाख रुपये की कार को रिपेयर करने का खर्च 22 लाख रुपये बताया गया. इस बात की जानकारी खुद पोलो के मालिक अनिरुद्ध गणेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर दी है.

दरअसल, बेंगलुरु के रहने वाले एमेजॉन में प्रोजेक्‍ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत अनिरुद्ध गणेश ने LinkedIn पर पोस्ट कर बताया कि, उन्होंने अपनी Volkswagen कार को रिपेयर होने के लिए रिपेयरिंग सेंटर भेजा था. उन्होंने बताया कि, कार की कीमत 11 लाख रुपये है, लेकिन कार रिपेयरिंग सेंटर ने उन्‍हें 22 लाख का बिल थमा दिया, जिसके बाद उन्‍होंने बीमा कंपनी से भी संपर्क साधा. हैरानी की बात तो यह है कि, सर्विस सेंटर ने डैमेज कार के लिए दस्‍तावेज तैयार करने के एवज में उनसे ही 44,840 रुपये की मांग कर डाली.

Advertisement

बताया जा रहा है कि, अनिरुद्ध गणेश ने दोबारा से ई-मेल भेजकर फॉक्‍सवैगन मैनेजमेंट को अपनी समस्‍या बताई, जिसके बाद कंपनी ने इस मामले को 5 हजार रुपये में सेटल कर दिया, जिसके बाद से अनिरुद्ध गणेश का पोस्ट इंटरनेट पर हवा की तरह फैल रहा है.

Advertisement

* ""बीच सड़क जाम लगाकर सड़क पर घूमती दिखीं 3 शेरनियां, टूरिस्टों की अटकी सांसें
* 'Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, अचानक सामने आईं शेरनियों ने ले लिया रडार पर...
* "Video: बीच सड़क 'ताऊ' का रोमांटिक डांस देख, 'ताई' ने भी काट दिए धर्राटे!

Advertisement

देखें वीडियो- कृति खरबंदा और कैलाश खेर एयरपोर्ट पर आए नज़र

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?