ऑटो ड्राइवर के साथ रोजाना सफर करता है उसका पालतू कुत्ता, दोनों का प्यार देख दिल हार बैठे लोग

Heartwarming moment: ऑटो में सफर के दौरान ड्राइवर के साथ उनका वफादार डॉग जैकी भी रहता है. यह खास बॉन्डिंग इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जो लोगों के दिलों को छू गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पालतू कुत्ते को लेकर ऑटो रिक्शा चलाने निकला शख्स, दिल छू लेने वाली कहानी हुई वायरल

Bengaluru auto driver pet dog accompanies him on rides: बेंगलुरु की सड़कों पर एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर अपने पालतू कुत्ते 'जैकी' के साथ हर जगह सफर करता है. यह कहानी जब एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर की, तो देखते ही देखते वायरल हो गई और लाखों लोगों के दिलों को छू गई.

यह अनोखी पोस्ट X (पहले ट्विटर) पर @damnyanti नाम की एक यूजर ने शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे ऑटो वाले भैया के साथ उनका डॉग जैकी हमेशा सफर करता है. यह उनके पास तब से है, जब यह सिर्फ 4 दिन का था और अब यह हर जगह उनके साथ जाता है. क्या यह एक 'पीक बेंगलुरु मोमेंट' (Peak Bengaluru Moment) नहीं है?" यह पोस्ट इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.  

लोगों ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन (Bengaluru auto driver)

वायरल हो रहे इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा,"मैं भी तीन हफ्ते पहले इसी ऑटो में बैठ चुका हूं और मैंने जैकी से मुलाकात भी की थी." दूसरे यूजर ने कहा, "यह सच में एक पीक बेंगलुरु मोमेंट है." कुछ लोगों ने इस प्यारे रिश्ते की तुलना इंसानियत से की. एक यूजर ने लिखा, "पीक ह्यूमैनिटी मोमेंट: मैंने कोटा में भी ऐसा ही एक उदाहरण देखा था, जहां एक बुजुर्ग साइकिल मैकेनिक ने एक पपी को गोद लिया था, जबकि उसकी खुद की दुकान भी नहीं थी." 

Advertisement

यहां देखें पोस्ट  

Advertisement

इंटरनेट पर मुस्कान बिखेरता 'जैकी' (Bengaluru auto driver pet dog)

बेंगलुरु की इस दिल छू लेने वाली कहानी पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने हंसी मजाक में लिखा, "असली पीक बेंगलुरु मोमेंट तब होगा जब जैकी के शरीर पर क्यूआर कोड लगा होगा और वह खुद पेमेंट कलेक्ट करेगा." ऑटो ड्राइवर और जैकी का यह रिश्ता इंटरनेट पर हर किसी को खुश कर रहा है. यह कहानी केवल एक कुत्ते और उसके मालिक की नहीं, बल्कि प्यार, वफादारी और सच्चे रिश्ते की भी है, जो किसी भी सीमाओं से परे होती है. जैकी और उसके मालिक ने शायद कभी नहीं सोचा था कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होंगे, लेकिन उनकी यह खूबसूरत बॉन्डिंग अब लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
खाली कक्षाएं... धूल से ढकी बेंचे... ख़तरे में मराठी माध्यम स्कूल | Marathi | Maharashtra News