सेकंड हैंड कपड़े खरीदकर पहनते हैं? तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो ऐसा हो जाएगा चेहरा !

न्यूयॉर्क पोस्ट के रिपोर्ट के अनुसार, एक नौजवान ने अपने टिक-टॉक वीडियो में बताया है कि कैसे यूज्ड कपड़े पहनने से उसकी स्किन पर भयंकर एलर्जी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सेकंड हैंड कपड़े खरीदकर पहनते हैं? तो हो जाएं अलर्ट

गंदे और यूज्ड कपड़े पहनना स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फैशन के चक्कर में लोग हेल्थ संबंधी सावधानियां नहीं बरत रहे हैं. राजधानी दिल्ली की पॉपुलर सरोजनी नगर और जनपथ मार्केट में कपड़ों की सस्ती सेल लगती है और यहां लोग कम दामों में ट्रेंडी कपड़े खरीदते हैं. यहां रोजाना सैकड़ों की भीड़ कपड़े खरीदने जुटती है. वहीं, दिल्ली का चोर बाजार पूरी दुनिया में सेकंड हैंड कपड़े बेचने के लिए जाना जाता है. अब इस वीडियो में नौजवान की बीमारी को देख एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि ऐसी किसी भी मार्केट से कपड़े खरीदकर पहनने का क्या अंजाम हो सकता है.

क्या है यह स्किन बीमारी ? (Man Develops Painful Skin Disease
न्यूयॉर्क पोस्ट के रिपोर्ट के अनुसार, एक नौजवान ने अपने टिक-टॉक वीडियो में बताया है कि कैसे यूज्ड कपड़े पहनने से उसकी स्किन पर भयंकर एलर्जी हो गई है. वीडियो में इस नौजवान के चेहरे पर बड़े-बड़े दाने और एलर्जी देख सकते हैं. इस नौजवान का चेहरा देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है. डॉक्टर ने बताया है कि यह मोलस्कम कॉन्टैगिओसम कंडीशन है, जिसमें स्किन पर संक्रमण होता है. वहीं, कॉर्नेल विश्वविद्यालय में सीनियर लेक्चरर फ्रांसेस कोजन ने बताया कि सेकेंड हैंड कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर कठोर रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्किInsert Image न पर संक्रमण होता है.

देखें Video:

Advertisement

क्या बोले एक्सपर्ट (Wearing Unwashed Thrifted Clothes)
न्यूयॉर्क स्थित स्किन एक्सपर्ट डॉ. चार्ल्स पूजा ने इस पर चेताते हुए सलाह दी कि सभी पुराने या सेकेंड हैंड कपड़ों को इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह से धोना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'बिना धुले कपड़े न केवल मोलस्कम कॉन्टैगिओसम का कारण बन सकते हैं, बल्कि इससे दाद जैसे फंगल संक्रमण भी स्किन पर फैल सकता है'. जैसे-जैसे थ्रिफ्टिंग की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, एक्सपर्ट्स खरीदारों से सावधान रहने का आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा है अपनी पसंद की चीजें चाहे वे कितनी भी स्टाइलिश क्यों न हों , पहनने से पहले हमेशा उन्हें एक बार जरूर धो लें, ताकि स्किन संबंधी अनचाही परेशानियों से बचा जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें: हरी आंखों वाली इस बच्ची की मुस्कुराहट पर फिदा हुए लोग, इंटरनेट पर छाया Video, मासूम की कहानी सुन भावुक हुए लोग

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension Breaking News | PSL के सारे मैच Dubai शिफ्ट होंगे: PCB
Topics mentioned in this article