Social Media Viral Video: आज के समय में हर कोई सिर के बाल से लेकर पैर के अंगूठे तक सब कुछ परफेक्ट चाहता है. खुद को औरों से अलग और बेहतर दिखाने के लिए लोग तरह-तरह की फैशन टिप्स को फॉलो करते हैं. कहते हैं 'बाल सुंदरता के गहने होते हैं', जिसके लिए लोग ट्रेंड (Trend) को फॉलो भी करते हैं. आप में से कई लोग बाल कटवाने के लिए या फिर बालों के स्टाइल को बदलने के लिए नाई के पास तो जाते ही होंगे. नाई का भी बाल काटने का अपना एक स्टाइल होता है. कई नाई तो बाल काटने के अपने स्टाइल के लिए लोगों की पहली पसंद बन जाते हैं. अब हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए. कमाल की बात तो ये है कि इस वीडियो में आप नाई को कैंची की बजाय आग से हेयर स्टाइल (Hair Style) बनाते देखेंगे.
यहां देखें वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखकर पहली बार में आपका भी सिर घूम जाएगा और मन में यही सवाल आएगा कि भाई आखिर इस अनोखे कारनामे की जरूरत क्या थी? शायद ही इससे पहले आपने बाल काटने का ऐसा स्टाइल देखा होगा, जैसा की इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. बड़ी बात यह है कि वीडियो में इस खतरनाक स्टाइल से बाल कटवा रहा शख्स बिना डरे अपने लुक को बनते देख रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक नाई और उसके कस्टमर (Customer) को दिखाया दे रहा है. इस दौरान आप देखेंगे कि सैलून वाला अपने हाथ में लाइटर लेता है और एक मशीन को ऑन करता है. इस मशीन से आग (Haircut With Fire) निकलने लगती है. इसके बाद नाई कंघी से शख्स के बालों को सुलझाते हुए बालों में आग लगाने लगता है.
वीडियो को देखकर लगता है कि शख्स को भी नाई पर पूरा भरोसा है, तभी तो वो इतना सब कुछ होता देखकर भी शांति से बिना घबराए अपनी चेयर पर बैठा हुआ है. नाई का यह स्टाइल देखकर आपके भी होश उड़ गए होंगे. वीडियो में आगे देखते ही देखते नाई शख्स को एक नया हेयर स्टाइल दे देता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स हैरान, तो कुछ हंसते हुए इमोजी शेयर कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'जब आप बार्बर की ट्रेनिंग एक शेफ से लेते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'थोड़ा सा पेट्रोल भी छिड़क लेते भाई.'
* ""ट्रक चलाती महिला की मुस्कान ने जीत लिया लोगों का दिल, नेटिजन्स ने बांधे तारीफों के पुल
* 'बाढ़ में फंसी जिंदगियां, नन्हीं सी जान को सिर पर लिए घूम रहा है शख्स, देखें Video
* "Video: 'ताउ' का धांसू देसी जुगाड़, कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बना डाला हुक्का
देखें वीडियो- मुंबई से उड़ान भरते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन