पंख फैलाकर जंगल में नाच रहा था मोर, तभी घात लगाई बैठी बाघिन ने अचानक कर दिया हमला

Royal Bengal Tiger Video: धड़कनें तेज कर देने वाले इस वीडियो में एक बाघिन को मोर के झुंड पर हमला बोलते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है वो यकीनन हैरान कर देने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tigeress Attack Peacock Video: बाघ को जंगल के सबसे खतरनाक और ताकतवर शिकारियों में से एक माना जाता है. ये एक ऐसा खूंखार जानवर है जो अगर घात लगाकर अपने शिकार पर हमला कर दे तो उसका बच पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ये पल भर में ही अपने शिकार को चीरफाड़ कर एक कर देते हैं. इनसे जंगल के अन्य जानवर भी खौफ खाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शिकार का एक ऐसा ही पुराना वीडियो लोगों की धड़कनें तेज कर रहा है, जिसमें एक बाघिन को मोर के झुंड पर हमला बोलते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसे देखकर आपको अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.

मोर का शिकार करने निकल पड़ी बाघिन (Tigeress Attack Peacock)

जंगल में अक्सर जानवर एक-दूसरे का शिकार करके ही अपना पेट भर पाते हैं, इसलिए अगर वहां सरवाइव करना है तो अपने कान और आंख हमेशा खुले रखना बेहद जरूरी है. इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन पहली नजर में आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में एक शातिर बाघिन को मोर के झुंड पर अटैक करते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल खूंखार बाघिन की सारी की सारी रणनीति धरी की धरी रह जाती है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, कैसे मोर बड़ी ही चालाकी से अपनी जान बचानें में कामयाब हो जाता है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

घात लगाई बैठी बाघिन का मोर पर हमला (Bagh ne mor par kiya hamla)

कहते हैं कि जंगल में छोटी सी चूक, मौत से सामना करवाने के लिए काफी होती है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में पासा पलटते देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. वीडियो में बाघिन अपने शिकार पर हमला करने के लिए झाड़ियों से दबे पांव निकलती नजर आती है, लेकिन वह शिकार की चालाकी से चकमा खा जाती है. देखा जा सकता है कि, दोनों के बीच सिर्फ कुछ ही इंच की दूरी ही होती है, लेकिन टाइगरेस की फुर्ती मोर के सामने धरी की धरी रह जाती है और मोर उड़कर एक ऊंचे पेड़ पर जाकर बैठ जाता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @rawrszn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Mahakumbh Conclave: महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए स्वामी चिदानन्द ने क्या तैयारियां की