1.7 करोड़ लोगों ने देखा बादशाह और सहदेव का 'बसपन का प्यार' वाला गाना, लोगों ने कहा- छा गए गुरु

'बचपन का प्यार' गाना काफी लोकप्रिय हो गया है, इस गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव दिर्दो ने इस गाने को गाकर काफी प्रसिद्धी हासिल की. अजमेर से लेकर अमेरिका तक इस गाने ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'बचपन का प्यार' गाना काफी लोकप्रिय हो गया है.

'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाना काफी लोकप्रिय हो गया है, इस गाने से सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव दिर्दो ने इस गाने को गाकर काफी प्रसिद्धी हासिल की. अजमेर से लेकर अमेरिका तक इस गाने ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. अभी हाल ही में भारत के मशहूर रैपर बादशाह ने सहदेव के साथ मिलकर इस गाने को गाया है. जो सोशल मीडिया पर बहुत ही पॉपुलर हो रहा है. इस गाने का टाइटल भी भी 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) ही रखा गया है. इस सॉन्ग में रैप के जरिए बचपन से लेकर बड़े होने तक की लव स्टोरी को दर्शाया गया है. अब हम इस गाने की बड़ाई करें उससे पहले आप ये गाना ही देख लीजिए.


इस गाने को रैपर बादशाह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. ख़बर लिखे जाने तक इसे करीब 1 करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा. वहीं, 1.8 मिलियन लोगों ने इस गाने को लाइक किया है. यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंडिंग में है. 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) फेम सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले हैं. उनके गाने पर कई रील भी बन चुके हैं. 

बादशाह और सहदेव की जोड़ी को ख़ूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में दिखाया जा रहा है सहदेव एक रैपर की लुक में हैं. जो बादशाह के साथ सुपरहिट लुक में हैं. एक यूज़र ने कहा है कि बादशाह ने सहदेव की लाइफ बना दी है. एक दूसरे यूज़र ने कमेंट कर कहा है कि ये सोशल मीडिया की ताक़त है.

वाकई में ये सोशल मीडिया की ताक़त ही है जो सुकमा के रहने वाले एक साधारण बच्चे को सुपरस्टार बना दिया. आज सहदेव सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर नज़र आ रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article