बचपन का प्यार… गाने वाले सहदेव दिरदो ने एक बार फिर से स्टाइलिश अंदाज़ में गाया गाना, वायरल हुआ नया Video

अब सहदेव एक नाय वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में बचपन का प्यार...गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बचपन का प्यार… गाने वाले सहदेव दिरदो ने एक बार फिर से स्टाइलिश अंदाज़ में गाया गाना

इंटरनेट सेंसेशन सहदेव दिरदो (internet sensation Sahdev Dirdo) लोगों के बीच अब काफी फेमस हो चुके हैं. कुछ समय बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyaar) गाना गाकर वो लोगों के बीच काफी पॉप्लर हो गए, और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब सहदेव एक नाय वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में बचपन का प्यार...गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सहदेव बड़ी ही खूबसूरत जगह पर बचपन का प्यार गाना गाते हुए डांस स्टेप्स भी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो ने इस साल की शुरुआत में 2019 के गीत बचपन का प्यार गाकर लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी. अब अपने इंस्टाग्राम पर सहदेव ने एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह बचपन का प्यार गाना गाते हुए और पूरे जोश में उस पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.  

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में सहदेव टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने बचपन का प्यार गाया और गाने के साथ शानदार डांस स्टेप्स भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सहदेव के इस वीडियो को भी पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं. दूसरे ने लिखा- फुल सपोर्ट.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article