इंसान और हाथी के बच्चे की अनोखी दोस्ती, कंबल ओढ़कर साथ ली झपकी, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

नन्हें हाथी और इंसान की झपकी वाली इस दोस्ती ने इंटरनेट पर लाखों दिलों को छू लिया है. मासूमियत और भरोसे से भरे ये पल हर किसी को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब हाथी के बच्चे ने दोस्त को उठाया सिर्फ साथ सोने के लिए, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

Baby elephant viral video: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. वीडियो में एक बेबी एलिफेंट अपने इंसानी दोस्त को सिर्फ इसलिए जगाता है, ताकि वह उसके साथ सो सके. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है.

कैसे शुरू हुई ये प्यारी झपकी की कहानी (elephant and human friendship)

वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @eleephantsofworld ने शेयर किया है. इसमें एक आदमी जमीन पर कंबल ओढ़कर सो रहा होता है, तभी नन्हा हाथी धीरे-धीरे उसकी तरफ आता है. पहले वह हल्के से उसे कुहनी से हल्का धक्का (Nudge) मारता है, फिर मजाकिया अंदाज में उस पर चढ़ने की कोशिश करता है. इस दौरान हाथी का बच्चा एक प्यारा सा गिराव भी खा लेता है.

यहां देखें वीडियो

दोस्ती की गर्माहट में कंबल ओढ़ना (elephant bonding video)

आदमी तुरंत उसे संभाल लेता है, प्यार से थपथपाता है और फिर कंबल ओढ़ा देता है. कुछ ही पलों में दोनों साथ-साथ लेट जाते हैं और मीठी झपकी लेने लगते हैं. यह नज़ारा सिर्फ दोस्ती ही नहीं, बल्कि इंसान और जानवर के बीच बने अनोखे भरोसे की भी मिसाल है.

लोगों के दिल छू गई कहानी (dil chhoo lene wala elephant video)

वीडियो पर एक यूजर ने मजाक में लिखा, ये कौन सा ब्रीड है? तो दूसरे ने कहा, इंसान और हाथी का यह प्यार वाकई खास है. एक और कमेंट में लिखा गया, ये पल हमेशा याद रहेंगे. 50 साल बाद शायद यही हाथी अपने बूढ़े दोस्त की रक्षा करे.

बेबी एलिफेंट के और भी कारनामे (pyara elephant video)

कुछ दिन पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक नन्हा हाथी कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहा था, लेकिन असफल रहा. वहीं एक और क्लिप में हाथी अपने केयरटेकर के साथ नहा रहा था, तभी एक छोटा मेंढक सामने आ गया. बड़े आकार के बावजूद नन्हा हाथी मेंढक को चोट पहुंचाने से बचने के लिए बड़ी सावधानी से पीछे हट गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: Renuka Singh की मां सुनीता ने मनाया धूमधाम से जश्न! | Sports