रेगिस्तान के बीच खाई में गिर गया ऊंट का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान और मां से मिलाया, लोगों ने कहा- Real Hero

वीडियो में एक शख्स रेगिस्तान के बीच खाई में फंसे ऊंट के बच्चे (Baby Camel) की मदद करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रेगिस्तान के बीच खाई में गिर गया ऊंट का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान और मां से मिलाया

जानवर बेजुबान होते हैं और अगर ये मुश्किल में हों तो किसी से कह नहीं पाते. ऐसे में हम इंसानों को चाहिए कि जब भी हम किसी जानवर को परेशानी में देखें तो उसकी मदद जरूर करें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स रेगिस्तान के बीच खाई में फंसे ऊंट के बच्चे (Baby Camel) की मदद करता नजर आ रहा है. वह शख्स फिर बच्चे को उसकी मां के साथ खड़ा होने में मदद करता है. वीडियो को ट्विटर अकाउंट नेचर इज अमेजिंग पर शेयर किया गया था और इसे 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊंट का बच्चा रेगिस्तान में खाई में फंसा हुआ है और बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है. यह देख एक शख्स ने बच्चे की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. सबसे पहले उसने ऊंट के बच्चे को ऊपर की ओर धकेलने की कोशिश की और काफी मुश्किलों के बाद वह सफल हो गया. बच्चा अपनी मां से मिलकर बहुत खुश लग रहा था.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इस फंसे हुए ऊंट के बच्चे को उसकी मां के पास सुरक्षित वापस लाने में मदद करना. एक सच्चा हीरो !! हमें इस दुनिया में इनके जैसे और लोगों की जरूरत है.” लोग वीडियो पर कमेंट कर शख्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दिन का सबसे प्यारा वीडियो. दूसरे यूजर ने लिखा- महान कार्य.

Advertisement

देखें: मध्य प्रदेश के मंत्री ने छात्रों के साथ खेली कबड्डी

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri