आखिर कौन है यह 'बबलू बंदर'? जो बना हुआ है इंटरनेट सेंसेशन, घूमने और ब्लॉगिंग का है शौक

Bablu Monkey Blogger: हाल ही में सोशल मीडिया पर बबलू बंदर के वीडियो हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. इस शुद्ध देसी ब्लॉगर बंदर का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI से बना 'बबलू बंदर' बना सोशल मीडिया का नया देसी स्टार, फनी अंदाज़ और भारत दर्शन से जीता लोगों का दिल

Monkey Vlogger Babloo AI: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर कोई भी रातोंरात स्टार बन सकता है. लोग अपने टैलेंट से वीडियो बनाकर वायरल हो जाते हैं. कोई डांस करता है, तो कोई फनी एक्टिंग, लेकिन हाल ही में एक अनोखा इंटरनेट सेंसेशन सामने आया है, जो न इंसान है, न असली बंदर, बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बना वर्चुअल कैरेक्टर है. नाम है बबलू बंदर और ये अब सोशल मीडिया पर लोगों का फेवरेट बन चुका है.

यहां देखें वीडियो

कौन है बबलू बंदर? (monkey tha vlogger babloo ai)

बबलू बंदर कोई आम बंदर नहीं है. न ये उछल-कूद करता है, न सर्कस में करतब दिखाता है, बल्कि ये एक AI-जनरेटेड डिजिटल कैरेक्टर है, जिसे दिल्ली के लखन सिंह नामक क्रिएटर ने डिज़ाइन किया है. बबलू एक देसी ट्रैवल इंफ्लुएंसर है, जो पूरे भारत में घूम-घूमकर हिंदी और स्थानीय भाषाओं में वीडियो बनाता है. खास बात यह है कि बबलू की भाषा और अंदाज़ एकदम देसी है, जो सीधे दिल को छू जाता है.

Advertisement
Advertisement

देसी अंदाज और फनी कमेंट्री ने बनाया फेवरेट (vlogger babloo ai)

बबलू बंदर देश के अलग-अलग कोनों में जाकर रील बनाता है, कभी दिल्ली की गलियों में चाट खाता है, तो कभी हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाता है. बनारस में गंगा आरती के दौरान वह कहता है, भइया, ये तो मोक्ष का रास्ता है, लेकिन पहले पकौड़ी खा लूं और यही फनी डायलॉग्स उसकी पॉपुलैरिटी की असली वजह बन चुके हैं. वीडियो में वह मंदिरों के दर्शन करता है, ट्रेन में सफर करता है और उस दौरान मजेदार कहानियां भी सुनाता है. यही वजह है कि लोग बबलू को सिर्फ एक वर्चुअल कैरेक्टर नहीं, बल्कि एक फील-गुड डिजिटल दोस्त मानने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement

AI और क्रिएटिविटी का कमाल (AI Generated Monkey India)

बबलू को बनाने वाले लखन सिंह खुद को एक डिजाइनर, ड्रीमर और क्रिएटर बताते हैं. उन्होंने AI की मदद से इस वर्चुअल बंदर को ऐसा रूप दिया है कि देखने वालों को यकीन ही नहीं होता कि यह असली नहीं है.

बबलू बंदर ने यह साबित कर दिया है कि जब देसीपन और टेक्नोलॉजी मिल जाएं, तो सोशल मीडिया पर कुछ भी मुमकिन है.

ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: Muzaffarnagar में क्या हुआ, पैंट उतार कर पहचान की गई या कुछ और?