Baba Vanga Predictions: दुनिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी भविष्यवाणी जो उन्होंने 'मोबाइल स्क्रीन और मानसिक स्वास्थ्य' को लेकर की थी. आधुनिक युग में जहां मोबाइल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, वहीं बाबा वेंगा ने दशकों पहले ही चेतावनी दी थी कि, यह तकनीक इंसान की मानसिक शांति को छीन लेगी. बाबा वेंगा (जो अब तक कई वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी के लिए जानी जाती हैं) जैसे 9/11 हमला, सुनामी और ब्रेक्जिट पर उन्होंने कहा था कि आने वाला समय इंसानों को 'स्क्रीन का गुलाम' बना देगा. वह भविष्य देख चुकी थीं कि लोग दिन का ज़्यादातर समय मोबाइल और डिजिटल डिवाइस (Digital addiction future) पर बिताएंगे, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा.
मोबाइल और मेंटल हेल्थ पर वेंगा की चेतावनी (Baba Vanga prediction mobile phone)
बाबा वेंगा के अनुसार, 'भविष्य में लोग अपने चारों ओर मौजूद खूबसूरत जीवन को भूल जाएंगे. वे खुद को स्क्रीन (Screen time side effects) के अंदर कैद कर लेंगे और वास्तविकता से दूर हो जाएंगे. इसका असर सीधा उनके 'मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ेगा.' आज की स्थिति पर नज़र डालें, तो उनकी यह चेतावनी एकदम सही प्रतीत होती है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई मोबाइल स्क्रीन में डूबा हुआ है. 'डिप्रेशन, एंग्जायटी और नींद से जुड़ी समस्याएं' (Mind health and smartphone usage) पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर चर्चा (Baba Vanga 2025 prophecy)
विशेषज्ञों का मानना है कि बाबा वेंगा की चेतावनी को अब हल्के में नहीं लेना चाहिए. डिजिटल डिटॉक्स, स्क्रीन टाइम लिमिट (Tech dangers prediction Baba Vanga) और ऑफलाइन एक्टिविटीज को बढ़ावा देना अब समय की मांग है. यह खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने कहा कि, 'बाबा वेंगा की चेतावनी आज की हकीकत बन चुकी है.' वहीं कुछ ने इसे एक चेतावनी मानते हुए मोबाइल यूज़ पर कंट्रोल करने की बात कही.'
ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें