पौराणिक कथाओं में आपने भविष्यवाणी की बातें जरूर सुनी होंगी. देवकी के आठवें पुत्र के हाथों मामा कंस के वध की भविष्यवाणी सच साबित हुई थी. भविष्य की घटनाओं को लेकर अक्सर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं, जिनमें से कुछ आश्चर्यजनक रूप से सच भी साबित हुए हैं. बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस अपनी सटीक भविष्याणियों की बदौलत इस क्षेत्र के सबसे चर्चित नाम हैं. आंखों से देख पाने में असक्षम बल्गेरियाई महिला बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सही साबित हो चुकी है. 9/11 हमला, राजकुमारी डायना की मौत और चेरनोबिल परमाणु आपदा जैसी कई भविष्यवाणियों सच्चाई बन चुकी है.
गजब:- स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की को नौकरी से निकाला, कोर्ट पहुंचा केस तो पड़ गए लेने के देने
साल 2025 को लेकर भी बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने कई भविष्यवाणियां की हैं. इन भविष्यवाणियों पर इन दिनों खूब बहस और चर्चा हो रही है. यूरोप में तबाही और युद्ध के अलावा इन भविष्यवक्ताओं ने मनुष्य और एलियन्स के बीच संपर्क, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला सहित कई अन्य भविष्यवाणियां भी कर चुके हैं. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस के जन्म के बीच तीन सदियों का अंतर होने के बावजूद दोनों के भविष्याणियों में ऐसी कई समानताएं हैं, जो न सिर्फ चौंकाती है बल्कि डराने वाली भी है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (What did Baba Vanga predict)
Baba Vanga Scary Predictions: बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थी, जिसकी चर्चा इन दिनों तेज है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, यूरोप में एक विनाशकारी युद्ध की शुरुआत होगी जिसके परिणामस्वरूप महाद्वीप की अधिकतर आबादी नष्ट हो जाएगी. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को सच मानें तो 2025 में रूस पूरी दुनिया पर राज करेगा. रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच इस तरह की संभावनाओं को अस्थिर माना जा रहा है. उन्होंने 2025 में कई विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी की है जिसके मुताबिक, अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप आएगा और कई निष्क्रिय ज्वालामुखियों के फटने की भी संभावना है.
2025 को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी (What did Nostradamus write?)
फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने अपनी किताब ले प्रोफेटीज में साल 2025 में कई अशुभ और विनाशकारी घटनाओं की भविष्यवाणी की है. भविष्यवक्ता के साथ-साथ नास्त्रेदमस एक डॉक्टर और शिक्षक भी थे. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों में कई तरह की समानता भी देखी जा रही है. किताब के मुताबिक, यूरोप अपनी सीमाओं के अंदर शुरू होने वाले कई क्रूर युद्धों में उलझा रहेगा, जिसकी वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर दुश्मनों को बढ़ावा मिलेगा. ब्रिटेन के बारे में नास्त्रेदमस ने काफी डरावनी भविष्यवाणी की है जिसके मुताबिक, संघर्ष और प्लेग के बाद ब्रिटेन खंडहर बन जाएगा. वैश्विक शक्तियों के विषय में भी नास्त्रेदमस ने एक महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की थी जिसके मुताबिक, 2025 में वैश्विक परिदृश्य में पश्चिमी शक्तियों का प्रभाव कम होगा और नई वैश्विक शक्तियों का उद्भव होगा.
ये भी देखें:-यहां घूमने के लिए चाहिए कलेजा