जुडवां बहनों ने जादुई आवाज में बिखेरे जलवे, विदेशी गाना गाकर बटोरी लोगों की तारीफें

अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर कई फेमस गानों (Famous Songs) के नए वर्जन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कुछ लोग तो कई मधुर आवाज में गाना गा देते हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठता है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
Photo Credit/ kiranandnivi Instagram
नई दिल्ली:

दुनिया (World) में भला कौन ऐसा शख्स होगा, जिसे संगीत (Music) सुनना अच्छा न लगता हों. खासकर गाना (Songs) सुनने का मजा तब और दोगुना हो जाता है कि जब उसे किसी ने अपनी जादुई आवाज (Magic Voice) में गाया हों. इसलिए अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर कई फेमस गानों (Famous Songs) के नए वर्जन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कुछ लोग तो कई मधुर आवाज में गाना गा देते हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठता है. 

इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही प्यारा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी रुहानी सकून महसूस करेंगे. कमाल की बात ये है कि जिन दों बहनों ने द नाइट्स (The Nights) को गाकर सुर्खियां बटोरी, वो जुडवां भी है. दोनों बहन ने द नाइट्स को इतनी मधुर आवाज में गाया कि हर कोई उनका फैन हो गया.

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर जैसे ही इस गाने के वीडियो को पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि दोनों बहनों ने द नाइट्स को जिस अंदाज में गाया, उसे सुन किसी का भी दिन बन जाएगा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इतनी दिलकश आवाज किसी को भी अपनी ओर खींच लेगी.

इस वीडियो को kiranandnivi ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर 9 नवंबर को शेयर किया गया था. तभी से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि अब तक इस वीडियो को 48 हजार से ज्यादा बार लाइक्स किया जा चुका है. इसके साथ ही लोगों ने ये वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से भी शेयर किया है.
 

Featured Video Of The Day
Darjeeling में बीजेपी सांसद के काफिले पर हुआ हमला, ममता सरकार पर साधा निशाना | TMC | BJP Attacked