18 साल के लड़के ने मछली पकड़ कमाएं लाखों रुपये, महज 20 मिनट में चमकी किस्मत

रातोंरात किसी शख्स की तकदीर पलट जाने वाली खबरें तो हमने कई बार सुनी होगी. लेकिन कुछ एक बार इंसान अपने दम पर भी अच्छा-खासा पैसा कमा लेता है. हाल ही में एक 18 वर्षीय लड़के ने महज 20 मिनट में 42 लाख रुपये का तगड़ा इनाम जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस प्रतियोगिता में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था.
नई दिल्ली:

अक्सर कहा जाता है कि किसकी किस्मत कब पलट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. कई बार हमें ऐसी खबरें भी सुनने को मिलती है कि रातोंरात किसी शख्स की तकदीर पलट जाती है. लेकिन कुछ एक बार इंसान अपने हुनर के दम पर भी अच्छा-खासा पैसा कमा लेता है. हाल ही में एक 18 वर्षीय लड़के ने महज 20 मिनट में 42 लाख रुपये का इनाम जीत (Teen Won Prize) लिया.  लड़के ने मछली पकड़ने की प्रतियोगिता (Fishing Competition) में हिस्सा लिया था. इसी प्रतियोगिता को जीतकर लड़के ने लाखों की कमाई कर ली.

abc.net.au की रिपोर्ट के मुताबिक जिस ऑस्ट्रेलियाई लड़के ने मछली प्रतियोगिता को जीता, उसका नाम जोनो मूरे (Jono Moore) है. मूरे ने विक्टोरिया के Nagambie शहर में आयोजित गोफिश प्रतियोगिता (GoFish Competition) में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए एक मछली को पकड़ना था. जिस मछली का पकड़ना था वो Murray Cod नाम की सबसे बड़े साइज की शिकारी मछली थी. इस प्रतियोगिता की जीतने के लिए सैकड़ों लोगों ने इसमें शौक से हिस्सा लिया था. लेकिन आखिर में बाजी मूरे के हाथ लगी. जिस वजह से उन्हें बतौर इनाम में अच्छी-खासी रकम मिली.

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में