हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल इस वीडियो को देख लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. वीडियो में एक 'आंटी' अपने जबरदस्त डांस से महफिल लूट ही रही होती हैं कि, तभी अचानक एक बच्चे के चलते सारा मजा किरकिरा हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
हरियाणवी गाने पर ठुमके लगा रही थीं 'आंटी', तभी इस बच्चे ने डाल दिया रंग में भंग

Aunty Dance Video: शादी (wedding) हो या फिर कोई और फंक्शन जब तक डांस (Dance) का तड़का ना लगे, तब तक हर पार्टी (Party) अधूरी सी लगती है. सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर ऐसे एक से बढ़कर एक वीडियोज (Videos) देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें लोग अपने डांस से महफिल लूटते या फिर बर्बाद करते नजर आते हैं. बात महफिल में चार चांद लगाने की हो या अजीबोगरीब से डांस से महफिल का मजा दोगुना करने की, हर जगह डांस (Dance Video) का रंग चढ़ते ही नजारा कुछ और ही होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट (internet) पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक 'आंटी' (Aunty dance) अपने जबरदस्त डांस से महफिल लूट ही रही होती हैं कि, एक बच्चे के चलते सारा मजा किरकिरा हो जाता है.

यहां देखें वीडियो

फंक्शन-पार्टी में बच्चे हो या बूढ़ें सभी उम्र के डांस के शौकीन देखने को मिल ही जाते हैं. कई बार जब बड़े लोग डांस फ्लोर पर कब्जा जमा लेते हैं तो बच्चे अपनी जगह खुद बना लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, पीले रंग की साड़ी पहने कई महिलाएं एक समारोह में हरियाणवी गाने पर डांस करती रही होती हैं. इस दौरान एक महिला को वीडियो के फ्रेम में थोड़ा अलग डांस करते देखा जा सकता है. इसी बीच आप देखेंगे कि कैसे एक बच्चा डांस करते-करते अचानक से एक महिला के पीछे आ जाता है, जिससे टकराकर महिला धड़ाम से गिर जाती है. इस दौरान बच्चा महिला के नीचे दब जाता है. हालांकि, किसी के गिरने पर हंसना बुरी बात होती है, लेकिन वीडियो को देख ना चाह कर भी आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर किसी का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. इस मजेदार डांस वीडियो (Funny Dance Video) को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि ये तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को देख चुके यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement

* ""इस शख्स को 'ना' सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग
* 'Video:''स्कूली बच्चों से खचाखच भरी थी बस, चलती बस से अचानक गिर गया मासूम, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
* "दुल्हन की मांग भरने से पहले दूल्हे की इस हरकत को देख सास के उड़े तोते

Advertisement

* "'दूल्हा-दुल्हन का रोमांस देख लोगों के टूटे दिल, Video देख यूजर्स ने कहा 'हे प्रभु! अब तो अवतार लो'

* ""इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे

देखें वीडियो-नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report
Topics mentioned in this article