आतम नगर विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने मोबाइल वैन को बनाया ऑफिस, हाथों-हाथ करते हैं लोगों की समस्याओं का समाधान

अपनी पहल पर बोलते हुए, सिद्धू ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से एक "सुशासन" का वादा किया था और मैं हर वादे को पूरा करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहा हूं. सिद्धू ने कहा, "आम आदमी पार्टी लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

पंजाब के आतम नगर से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए नया तरीका खोजा है. विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने मोबाइल वैन को ऑफिस में तब्दील कर दिया है. विधायक इस मोबाइल वैन के जरिए अपने पूरे क्षेत्र में घूमते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उसका समाधान करते हैं. इस मोबाइल वैन में एसडीओ, एसएचओ, चौकी इंचार्ज और पटवारी सहित कई सरकारी अधिकारी हैं जो लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और मौके पर ही उनका समाधान करने की कोशिश करते हैं.

indianexpress की ख़बर के अनुसार, विधायक सिद्धू अपने निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न वार्डों में रोजाना 4-5 घंटे दौरा करते हैं, लोगों की शिकायतें सुनते हैं और मौके पर ही समाधान करते हैं.विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को पूरे क्षेत्र में सिर्फ जनता का नेता नहीं बल्कि एक अच्छे वकील के तौर पर भी जाना जाता है. अपने कुछ ही दिनों के कार्यकाल में कुलवंत सिंह ने दर्जनों घरेलू विवादों को सुलझाने का काम किया है. घरेलू विवादों को सुलझाने की वजह से ही आज उनके क्षेत्र में कई जोड़ों को वापस एक साथ आ पाए हैं. 

अपनी पहल पर बोलते हुए, सिद्धू ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से एक "सुशासन" का वादा किया था और मैं हर वादे को पूरा करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहा हूं. सिद्धू ने कहा, "आम आदमी पार्टी लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है. विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने कहा हम नागरिकों की सुविधाओं को सर्वोत्तम करने, कानून और व्यवस्थाओं को सही तरीके से लागू करने, स्वास्थ्य सुविधाओं और हर तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए काम कर रहे हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Rain: कर्नाटक में आफत की बारिश, उड़ गए छत, जनजीवन अस्तव्यस्त | Weather News | NDTV India
Topics mentioned in this article