कांच पर हथौड़ी से उकेर दी खूबसूरत तस्वीर, कलाकार के हुनर के मुरीद हुए लोग...देखें वीडियो

इन दिनों फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक ऐसा ही कलाकार (Artist) लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे कांच पर शानदार आर्ट बनाते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. मगर कुछ लोगों को हुनर इतना अनोखा होता है, जिनकी तरफ हर किसी का ध्यान चला ही जाता है. खासकर सोशल मीडिया (Social Media) पर तो ऐसे लोग खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोगों के गजब कारनामे के वीडियो शेयर किए ही जाते रहते हैं. इन वीडियो में लोगों की अनोखी कलाकारी देखने को मिलती है. जिसके कारण सोशल मीडिया ऐसे लोगों के लिए बहुत बड़ा मंच साबित हो रहा है.

इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही कलाकार (Artist) लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे कांच पर शानदार आर्ट बनाते देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कांच पर पोर्ट्रेट बनाता है. ये पोर्ट्रेट (Potrait) देख लोग शख्स की हुनर के दीवाने हो गए. यही वजह है कि अब शख्स की इस काबिलियत के चर्चे सोशल मीडिया पर भी हो रहे हैं. वीडियो में शख्स कांच पर हथौड़ी को मार-मार कर तोड़ते हुए देखा जा सकता है, और एक खास तरह का पोर्ट्रेट बना देता है.

यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा कि मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि जो कांच पर हल्की सी चोट से टूटकर हजारों टुकड़ों में बिखर जाता था, उस पर कोई हथौड़े की मदद से इतनी खूबसूरत तस्वीर उकेर दें, ये सच में कमाल है. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि हथौड़े की अनगिनत चोट लगने के बाद भी उसमें किसी शख्स की तस्वीर उकेरी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें: भोजपुरी में बेटी ने गाया 'कर्जा ना कबो माई-बाप के भराई हो', गाना सुन भावुक हुए IAS अधिकारी

इस खूबसूरत आर्ट को देखने के बाद लोग कलाकार की खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर शख्स ने अपनी कला के कई नमूनों को शेयर कर चुका है. जिस पर अब तक लाखों व्यूज मिलने के साथ ही खूब लाइक मिल रहे हैं. वहीं यूजर्स कलाकार की कला के मुरीद हो गए. ज्यादातर यूजर्स इस बात से हैरान हो गए हैं कि कोई शख्स कैसे कांच पर हथौड़े को मार कर इतना कमाल का पोर्ट्रेट बना सकता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री