हाथ में झोला लिए स्कूटर से सामान खरीदने जाते दिखे अरिजीत सिंह, वायरल हुआ Video, सिंगर की सादगी पर फिदा हुए लोग

कई वीडियो हैं जो साबित करते हैं कि कैसे अरिजीत सिंह अभी भी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बिलकुल एक आम आदमी की तरह रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाथ में झोला लिए स्कूटर से सामान खरीदने जाते दिखे अरिजीत सिंह

नया-नया प्यार हुआ है या दिल टूट गया है? अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के पास हर उस भावना के लिए एक गाना है जो एक इंसान के अंदर हो सकती है. लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर (playback singer) की आवाज आत्मा के लिए किसी ठंडक पहुंचाने वाले बाम से कम नहीं है. और आप शायद गायक के डाउन-टू-अर्थ स्वभाव और सादगी के बहुत बड़े फैन हैं.

इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो साबित करते हैं कि कैसे अरिजीत सिंह अभी भी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बिलकुल एक आम आदमी की तरह रहते हैं. इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है जो अरिजीत की सरलता और विनम्रता वाले स्वभाव को दिखाता है.

फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में अरिजीत को शॉपिंग बैग के साथ अपने स्कूटर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वह स्कूटर स्टार्ट करते हैं, वह बांग्ला में अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत करते हैं. 

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी' संसद हंगामे पर Shivraj Singh Chouhan