नई नई चीजों को एक्सप्लोर करना हर किसी को पसंद होता है. ट्रिप की यादों को ताजा करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कभी वहां ढेर सारी सेल्फी लेकर इस पल को हमेशा के लिए यादगार बना देते हैं, तो कभी वहां की कुछ खास चीज को याद के तौर पर अपने साथ ले जाते हैं, लेकिन कई बार कुछ जगहों पर घूमते-घूमते लोगों को कुछ ऐसा मिल जाता है, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोचिए कि अगर आप कहीं घूमने निकले हों और वहां आपको 157-156 BC और 82 BC के अद्भुत कॉइन यानी सिक्के मिल जाए, तो आपके क्या रिएक्शन होंगे. दरअसल, हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ लिवोर्नीज़ के पेलियोन्टोलॉजिकल आर्कियोलॉजिकल ग्रुप (Paleontological Archaeological Group) के एक पुरातत्वविद के साथ, जिन्हें एक जगह से गुजरते वक्त बेहद कीमती सिक्के मिले.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Indian Airforce Chief AP Singh ने PAK की बोलती बंद की | Operation Sindoor पर बताई सीक्रेट बात