VIDEO: पीछे पड़े गुस्सैल बैल से जान बचाकर खंभे पर चढ़ा शख्स, आगे जो हुआ उसे देख अटक जाएगी सांस!

Ox Attack Video: इस चौंका देने वाले वीडियो में बैल एक शख्स पर खतरनाक तरीके से हमला करते नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की भी हालत खराब हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Angry Ox Attack On Man: इंटरनेट पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियोज (Trending Video) देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कुछ में उनका शरारती अंदाज दिल जीत लेता है, तो कई वीडियोज (Shocking Video) में उनका गुस्सा देखने लायक होता है, जिसे देखकर यकीनन अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गुस्सैला बैल एक शख्स को दौड़ा-दौड़ा कर उसकी हालत खराब कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बैल (Ox Attack Video) के हमले से बचने के लिए शख्स एक खंभे पर चढ़ जाता है.

यहां देखें पोस्ट

अक्सर कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज (Ox Viral Video) सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो (Viral Video) लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें एक बैल एक शख्स को दौड़ाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को यूजर्स बार-बार लूप में देख रहे हैं. वीडियो में बैल बवाल काटता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि,  सड़क पर चलता बैल अचानक से भड़क जाता है. इस दौरान गुस्सै से तिलमिलाता बैल इधर-उधर भागने लगता है, जिससे अपनी जान बचाकर एक शख्स भी दौड़ता दिखाई दे रहा है. वीडियो में आगे बैल शख्स के पीछे पड़ता नजर आता है. बैल से बचने के लिए शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ जाता है. इस दौरान बैल दूसरी तरफ भागने लगता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर यह वीडियो kuttykalaivanan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 3 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 84 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बैल तो आज खेल कर देता.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शख्स की किस्मत अच्छी थी कि वो खंभे पर चढ़ गया वरना परिणाम खतरनाक हो सकता था'

Advertisement

'दहाद' का ट्रेलर लॉन्च: जानिए सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case: कहां है अतुल सुभाष का 4 साल का बेटा? जानें Supreme Court ने क्या कहा