गुस्सैल हाथी ने पलट दी लोगों से भरी कार, वीडियो देख सहम गए लोग

एक गुस्सैल हाथी (Angry Elephant) सड़क के बीच एसयूवी कार (SUV Car) को सूंड से धक्का मारते नजर आ रहा है. हाथी गाड़ी को तब तक सूंड से धकेलता है जब तक कि वह पलट नहीं जाती.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

हाथी (Elephant) को लोग बड़ा शांत किस्म का जानवर (Animal) समझते हैं. मगर यही गलती कई बार लोगों को भारी पड़ जाती है. इन दिनों दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से एक बेहद ही खौफनाक वीडियो (Scary Video) सामने आया है. जहां इसिमंगलिसो वेटलैंड पार्क (Isimangaliso Wetland Park) में एक गुस्सैल हाथी (Angry Elephant) ने लोगों से भरी हुई भारी-भरकम एक एसयूवी (SUV) कार (Car) को पलट दिया. इस क्लिप (Clip) को वहां मौजूद दूसरी कार (Car) में मौजूद लोगों ने फिल्माया है.

एक दावे के मुताबिक बाकी लोग हाथी (Elephant) का ध्यान भटकाने के लिए लगातार कार हॉर्न बजा रहे थे. मगर तब भी हाथी ने एसयूवी को नहीं छोड़ा. खैर शुक्र इस बात का रहा कि कार में बैठे परिवार को वक्त रहते सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया. सोशल मीडिया पर भी जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें साफ दिख रहा है कि हाथी को भगाने के लिए कार का हॉर्न बजाया जा रहा है. लेकिन हाथी ने कार को पलटकर ही दम लिया.

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर जो वीडियो (Video) पोस्ट किया गया है, उसकी ड्यूरेशन तकरीबन 16 सेकंड है. जिसमें एक गुस्सैल हाथी सड़क के बीच एसयूवी कार को सूंड से धक्का मारते नजर आ रहा है. हाथी गाड़ी को तब तक सूंड से धकेलता है जब तक कि वह पलट नहीं जाती. हाथी कार को पलटने के बाद भी कार को धकेलता रहता है जब तो वो सड़क से हट नहीं जाती. इसके कुछ देर बाद वो वहां से चला जाता है. 

ये भी पढ़ें: शख्स ने महिला को ट्रेन के सामने दिया धक्का, खुशकिस्मती से बची जान...देखें वीडियो

एक रिपोर्ट के अनुसार हाथी ने जिस कार को पलटा, उस एसयूवी कार (SUV Car) में 8 और 10 साल के दो बच्चे अपने माता-पिता के साथ मौजूद थे, जिन्हें बचाने के लिए कुछ रेंजर वहां पहुंचे. इस क्लिप को फिल्माने वालों ने ही रेंजर्स को कॉल करके मदद के लिए बुलाया था. खैर एक और राहत की बातये है कि जिन लोगों के साथ ये वाकया घटा उनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.


 

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम