आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने उठाया बंजी जंपिंग का लुत्फ, वायरल हुआ वीडियो

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) को खतरनाक बंजी जंप करते देखा गया है. उनका यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

देश के हर नेता की अपनी अलग पहचान है. यूं तो अक्सर नेता जी अक्सर लोगों के बीच ही व्यस्त रहने की बात करते हैं. लेकिन जब उन्हें फुर्सत मिलती है तो वो भी एडवेंचर करने चले जाते हैं. जैसे कि इन दिनों आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सीएम जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) एडवेंचर करते हुए नजर आए. जाहिर सी बात है कि एडवेंचर करने का शौक किसी को भी हो सकता है. लेकिन किसी राज्य के सीएम यानी जगमोन रेड्डी को ऐसा करते देखा तो हर कोई हैरान रह गया.

इस बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री (Andhra Pradesh CM) वाईएस जगन मोहन रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह खतरनाक एडवेंचर करते दिख रहे हैं. वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में उन्हें एडवेंचर्स गेम बंजी जंप करते देखा जा सकता है. इसी वीडियो को देखने के बाद कई लोग सीएम (CM) साहब की हिम्मत के कायल हो गए. असल में ऐसा इसलिए क्योंकि बंजी जंप करना कोई आसान काम नहीं है. ये एडवेंचर करने के लिए हर शख्स के पास बड़ा जिगरा होना चाहिए. 

यहां देखिए वीडियो-

अक्सर आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर देखा होगा कि कई लोग शौक-शौक में बंजी जंपिंग करने का मन बना लेते हैं. लेकिन नीचे की तरफ देखते ही उनके होश उड़ जाते हैं. कई एडवेंचर्स गेम काफी रोमांच से भरे होते हैं, इसलिए हर कोई इनका लुत्फ उठाना चाहता है. इस बार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को भी सैकड़ों फीट की ऊंचाई से बंजी जंप करते देखा गया है. इस दौरान वह सुरक्षा हार्नेस पहने दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वाईएस जगन मोहन रेड्डी फैन पेज से शेयर किया है, जिसमें उन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) में बंजी जंप करते देखा गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अंत में सुरक्षित एक बोट पर उतर गए थे. हालांकि ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है. एक दावे के मुताबिक ये वीडियो साल 2018 का बताया जा रहा है. जो वाईएस जगन मोहन रेड्डी के शेयर करने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?