मुंबई में बढ़ते डेंगू के मामलों के बीच आनंद महिंद्रा ने मच्छरों को रोकने के लिए सुझाया अनोखा उपाय, देखें वायरल पोस्ट

मुंबई में मच्छरों के बढ़ते आतंक के बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक जोरदार उपाय सुझाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आनंद महिंद्रा ने मच्छरों को रोकने के लिए सुझाया कमाल का उपाय, लोग बोले- घर में मच्छर मारने के लिए आयरन डोम

Anand Mahindra Shares Iron Dome Video: मानसून....मच्छरों के पनपने के लिए सबसे अनुकूल समय होता है. इस दौरान मच्छर के साथ-साथ उनसे होने वाली बीमारियों में भी इजाफा देखने को मिलता है. मुंबई में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के मुताबिक, जून और जुलाई के मुकाबले अगस्त के पहले दो हफ्ते में डेंगू, चिकनगुनिया और लेप्टोस्पायरोसिस के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है. मुंबई में मच्छरों के बढ़ते आतंक के बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक जोरदार उपाय सुझाया है. उद्योगपति ने मच्छरों के खात्मे के लिए एक चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है.

मच्छरों के खात्मे के लिए चाइनीज डिवाइस (Anand Mahindra Viral Tweet)

आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मच्छरों का खात्मा करने वाले एक चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस डिवाइस को मच्छर के खिलाफ घर के लिए आयरन डोम (Mosquito killing machine) बताया है. वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में लिखा, "मुंबई में डेंगू (Dengue Se Bachane Wala Iron Dome) के मामले बढ़ने के साथ मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि एक चीनी व्यक्ति द्वारा आविष्कार की गई इस छोटी तोप को कैसे हासिल किया जाए, जो मच्छरों की तलाश कर उन्हें नष्ट कर सकती है! आपके घर के लिए एक लोहे का गुंबद." 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पहले भी वायरल हुआ था यह डिवाइस (Mumbai dengue)

आनंद महिंद्रा ने जिस डिवाइस का वीडियो शेयर किया है, वो सबसे पहले चाइनीज सोशल मीडिया वीबो पर पिछले साल दिसंबर में शेयर किया गया था. वीबो एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. ब्राजीलियन ऑनलाइन न्यूज पेपर मेट्रोपोल्स के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहा डिवाइस चीन के एक इंजीनियर का इनोवेशन है, जिसने इलेक्ट्रॉनिक कार के रडार को संशोधित कर उसे शक्तिशाली लेजर प्वाइंटर से जोड़ दिया. यह डिवाइस रडार से मच्छरों की उपस्थिति का पता लगाकर उन्हें खत्म करने में सक्षम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE