उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) अपने सोशल मीडिया पोस्ट से हमें हैरान करना कभी नहीं छोड़ते. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन का ट्विटर हैंडल दिलचस्प, प्रेरक और दिल को छू लेने वाली सामग्री का खजाना है, जो किसी का भी दिन बना सकता है. बिजनेसमैन ट्विटर पर अपने पोस्ट के साथ अपने 10.8 मिलियन फॉलोअर्स को जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी देते रहते हैं. इस बार, उन्होंने 5 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आगाज़ के साथ अपने नाम की टीम इंडिया वाली जर्सी (Team India Jersey) की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है. चर्चा का मुख्य विषय ये है कि आनंद महिंद्रा ने अपनी जर्सी के लिए 55 नंबर क्यों चुना?
हालांकि, जब एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से इस सवाल का जवाब पूछा तो उन्होंने कहा कि वो भी यही जानना चाहते हैं कि कौन इस बात का जवाब सही बता पाता है. बस फिर क्या था, लोगों ने भी बिना देरी किए 55 नंबर का आनंद महिंद्रा से कनेक्शन खोज लिया. अगर आपको भी जवाब पता है, तो कमेंट करके बताइए.
आनंद महिंद्रा ने 5 अक्टूबर को एक्स पर टीम इंडिया की जर्सी की दो तस्वीरें शेयर कीं. टीशर्ट के पीछे लिखा था आनंद और उसके नीचे लिखा था 55. महिंद्रा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में बीसीसीआई को धन्यवाद कहते हुए लिखा था- मैं तैयार हूं... उनके इस ट्वीट को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 5 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
इन यूजर्स में @_ninza7 नाम के यूजर ने महिंद्रा से सवाल किया, 55 नंबर क्यों? तो बिजनेसमैन ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- मैं भी ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि इस बात का पता कौन लगा सकता है? बस फिर क्या था...लोगों ने अपना दिमाग लगाना शुरु कर दिया और जवाबों की लाइन लग गई. जिनमें से कुछ यूजर्स ने कहा आपका जन्म 1955 में हुआ था, तो 55 उसी का हिस्सा है. एक यूजर ने हद ही कर दी. उसने कहा कि Kohli और Anand में 5 लेटर्स होते हैं, तो दोनों के 5 मिलाकर 55 होता है. आप भी अंदाज़ा लगाकर बताइए कि आखिर आनंद महिंद्रा ने अपनी जर्सी के लिए 55 नंबर क्यों चुना?