19 साल के तीरंदाज से इस कदर इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर बांधे तारीफों के पुल

भारत के 19 साल के प्रथमेश समाधान जावकर ने शंघाई में तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया, जिसके बाद बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने उनसे जुड़ा एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफों के पुल बांधे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
19 साल के तीरंदाज से इस कदर इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर बांधे तारीफों के पुल
तीरंदाजी में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी को प्रथमेश जावरकर ने हराया

हमारे देश में लगभग हर प्रकार के खेलों में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व मंच पर जाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह से हाल ही में चाइना के शंघाई में हुई तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में 19 साल के प्रथमेश समाधान जावकर ने भारत का नाम रोशन किया और मेंस सिंगल कंपाउंड में वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी माइक श्लोसेर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, जिसके बाद भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी तारीफ करने से खुद को रोक ना सके. उन्होंने प्रथमेश की सराहना करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया.

यहां देखें पोस्ट

प्रथमेश की जीत से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा 

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट को रिट्वीट किया है, जिसे प्रथमेश के कोच सुधीर पुथ्रान ने पोस्ट किया था. ट्वीट में एक वीडियो है, जिसमें तीरंदाजी विश्व कप 2023 का एक छोटा सा पार्ट दिखाया गया है, जिसमें 19 वर्षीय प्रथमेश समाधान जावकर को तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'अविस्मरणीय.... ऐसा लगता है उनके पास स्टील की नसें और लेजर शार्प फोकस है. आप सही हैं सुधीर पुथ्रान मैंने आज तक उनके बारे में नहीं सुना था, लेकिन अब से उन्हें ट्रैक करूंगा. मुझे उम्मीद है कि सितंबर में हर्मोसिलो में होने वाले फाइनल में वो जीतेंगे. May he Rise'. आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

फाइनल में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी को हराया 

भारत के प्रथमेश समाधान जावकर का फाइनल में मुकाबला दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी माइक श्लोसेर के साथ हुआ. प्रथमेश ने फाइनल में 11 में से लगातार 10 शॉट लगाए, जिसमें से 6 Xs शामिल थे. अंतिम सेट तक उनको 119-119 था, लेकिन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 149-148 से श्लोसेर को हराकर चैंपियन बन गए.

Advertisement

ये भी देखें- Sky Full Of Stars: Sunny Leone, Kajal Aggarwal और Tabu एयरपोर्ट पर किए गए क्लिक

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर Maharashtra में केंद्र सरकार पर 'Saamna' से निशाना | Do Dooni Char