देसी जुगाड़ से बनी चारपाई गाड़ी को लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच गया शख्स, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया 'खटिया गाड़ी' का वीडियो

हाल ही में एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर खटिया को गाड़ी बनाने का कारनामा कर दिखाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शख्स ने चारपाई से बना दी गाड़ी, लोग बोले- ये तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए

दिग्गज अरबपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह आये दिन अपने मोटिवेशनल और मजेदार पोस्ट के जरिये सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके द्वारा किए गए ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं. आनंद महिंद्रा आये दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जिसे वायरल होने में जरा सा भी समय नहीं लगता है. एक बार फिर हाल में किया गया उनका एक पोस्ट तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक शख्स चारपाई से बनी एक गाड़ी को चलाता नजर रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पडड़ जाएंगे.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मजेदार वीडियो को 10 जून को शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ से एक ऐसा वाहन बनाकर तैयार कर दिखाया है, जो की चारपाई से बना है. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर मंजरी दास नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया था, जिसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मुझे यह वीडियो कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा. मैंने इसे RT नहीं किया, क्योंकि यह ध्यान आकर्षित करने के लिए एक शरारत जुगाड़ की तरह लग रहा था और अधिकांश नियमों का उल्लंघन भी करता था, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने उस एप्लिकेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था, जिसका आपने उल्लेख किया है. हां, कौन जानता है, यह दूरदराज के इलाकों में असाधारण स्थितियों में एक लाइफसेवर (संजीवनी की तरह) बन सकता है.'

Advertisement

वीडियो में एक शख्स पेट्रोल पंप पर चारपाई से बने वाहन को चलाते नजर आ रहा है, जिसे देसी जुगाड़ लगाकर एक इंजन और चार पहियों के साथ गजब तरीके से डिजाइन किया गया है. इस खटिया वाहन को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्टीयरिंग व्हील भी लगाया है. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया है. इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कमाल का जुगाड़.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दूरस्थ क्षेत्रों में जीवन रक्षक हो सकता है, इसमें कोई संदेह नहीं है.'

Advertisement

ये भी देखें- 'गदर' की स्क्रीनिंग में सनी देओल अपने बेटे राजवीर देओल के साथ पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: SC ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का फैसला रद्द किया,17 लाख छात्रों को नहीं बदलने होंगे स्कूल