आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ मजेदार और प्रेरणादायक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कई बार वो अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए लोगों के जीवन से जुड़ी कई बड़ी सीख भी देते हैं. इसके अलावा आनंद महिंद्रा जुगाड़ (Jugaad) के वीडियो और बिजनेस से जुड़े वीडियो भी शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जो आपको तनावमुक्त करने में मदद करेगा. उद्योगपति ने ट्विटर पर एक नई पोस्ट में तू झूम (Tu Jhoom) का म्यूजिक वीडियो (Music Video) शेयर किया है. कोक स्टूडियो सीजन 14 (Coke Studio Season 14) के इस ट्रैक, तू झूम में पाकिस्तानी गायकों नसीबो लाल और आबिदा परवीन (Pakistani singers Naseebo Lal and Abida Parveen) ने अपनी आवाज दी है.
तो, तू झूम वह गीत है जिसके साथ आनंद महिंद्रा ने इस शुक्रवार को आराम करने का फैसला किया और, हमारा सुझाव है कि आपको भी ऐसा करना चाहिए क्योंकि तू झूम में बोल, आत्मा को झकझोर देने वाले स्वर और संगीत है जो आपके दिल को बहुत सुकून देगा.
इसे आनंद महिंद्रा के शब्दों में कहें, तो उन्होंने अपनी पोस्ट में तू झूम के बारे में क्या कहा है: “साप्ताहिक चक्र। #Monday मोटिवेशन से शुरू होता है. लेकिन सप्ताह के अंत में साँस लेने का समय आ गया है और झूम. #FridayJhoom
जुल्फी द्वारा रचित तू झूम के बोल अदनान धूल ने दिए हैं. 14 जनवरी को रिलीज होने के बाद से संगीत वीडियो को YouTube पर 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video: