आनंद महिंद्रा ने ढूंढी एक ऐसी जगह, जैज म्यूजिक लवर्स के लिए स्वर्ग से नहीं ये कम, ग्रेमी अवार्ड विनर गाते हैं गाने

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ब्राउनस्टोन जैज नाम की एक जगह का वीडियो पोस्ट किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैज म्यूजिक लवर्स के लिए स्वर्ग से नहीं ये कम, आनंद महिंद्रा ने किया शेयर

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को जब भी कोई नई चीज काफी इंप्रेस करती है तो वे उसे सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर करने का मौका नहीं छोड़ते. ठीक ऐसा ही हुआ जब हाल ही में वे न्यूयॉर्क में बुक्रलिन घूमने गए और वहां उन्होंने क्लासिकल जैज म्यूजिक लवर्स के लिए कुछ ऐसा ढूंढ के निकाला जिसे देखकर हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी सराहना कर रहा है. आनंद महिंद्रा ने अपने इस एक्सपीरियंस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 'ब्राउनस्टोन जैज' नाम की एक जगह का वीडियो पोस्ट किया.

आनंद महिंद्रा ने न्यूयॉर्क के जैज बार की तारीफ की

इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि ये सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि जैज म्यूजिक के लिए स्वर्ण युग के लिए एक जीवंत श्रद्धांजलि है. जो लोग नहीं जानते, उनको बता दें कि जैज एक ऐसा म्यूजिक है जिसमें सुधार, समन्वित लय और एक मजबूत स्विंग फील होता है. साथ ही उन्होंने इन जैज म्यूजिक बार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जहां म्यूजिक के साथ-साथ शानदार रोशनी, आरामदायक वाइब्स और कमाल का माहौल था.

वीडियो देखें- 
 

ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने आगे जानकारी दी कि इस जगह पर केवल 28 सीटें है और ये एक पर्सनल सैलून जैसा माहौल देता है. उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि इस म्यूजिक बार में बैठे म्यूजिशियन कोई ऐसे वैसे म्यूजिशियन नहीं है बल्कि ग्रैमी विजेता और जैज संगीत के महान कलाकार हैं. गाने के बीच-बीच में कलाकार दर्शकों के साथ म्यूजिक के बारे में बातें भी करते हैं और अपने अनुभव भी साझा करते हैं जो गहरा अनुभव प्रदान करते हैं.

अगर न्यूयॉर्क जाएं तो...

आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के आखिर में ये सुझाव दिया कि अगर आप न्यूयॉर्क जा रहे हैं तो अपने दोस्तों के साथ इस जगह का मजा जरूर लीजिए. उन्होंने इस जगह की गहराई से इंप्रेस होकर ये एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये जगह बताती है कि जैज को कैसे सुना जाता है.

ये भी पढ़ें: इस रेस्टोरेंट में आपको मिलेगा खाने के साथ गीजा के ग्रेट पिरामिड का ग्रैंड व्यू, जानें कहां है ये

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Isarel का Gaza पर ताबड़तोड़ हमला: Al Sau Tower ध्वस्त, 64,000 से ज्यादा मौतें, VIRAL VIDEO | War
Topics mentioned in this article