अमित शाह ने शेयर की पीर पंजाल की खूबसूरत तस्वीरें, बोले- पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है कश्मीर...

"श्रीनगर से दिल्ली के रास्ते में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की इन लुभावनी तस्वीरों को कैप्चर किया. कश्मीर, भारत के ताज में गहना, पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. भारत के इस खूबसूरत हिस्से की यात्रा करें."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमित शाह ने शेयर की पीर पंजाल की खूबसूरत तस्वीरें

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से दिल्ली लौटते समय बर्फ से ढकी पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला (Pir Panjal mountain range) की "लुभावनी तस्वीरें" शेयर कीं हैं, जहां वह तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए थे. अमित शाह ने #IncredibleIndia के साथ खूबसूरत तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "कश्मीर, भारत के ताज में गहना, पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत के इस खूबसूरत हिस्से की यात्रा करें."  

उन्होंने ट्वीट किया, "श्रीनगर से दिल्ली के रास्ते में मौसम की पहली बर्फबारी के बाद पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की इन लुभावनी तस्वीरों को कैप्चर किया. कश्मीर, भारत के ताज में गहना, पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. भारत के इस खूबसूरत हिस्से की यात्रा करें. "

देखें Photos:

Advertisement

इस सप्ताह की शुरुआत में, सोमवार को शाह ने प्रसिद्ध डल झील में जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाउसबोट फेस्टिवल का उद्घाटन किया. कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई, जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे सर्दी जैसे हालात जल्दी शुरू हो गए.

Advertisement

घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, शोपियां और गुरेज इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ. अधिकारियों ने बताया, कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के मीनामार्ग और द्रास में भी बर्फबारी हुई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों के कुछ इलाकों से हल्की बर्फबारी भी हुई है.

Advertisement

बता दें कि 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से अमित शाह की यह पहली कश्मीर यात्रा थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Air Strikes Pakistan BREAKING: Operation Sindoor में मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी - सूत्र