Video: अमेरिकी YouTuber ने तेलुगू में दिया ऑर्डर, भौचक्के दुकानदार ने फ्री में दिया खाना

American Orders Food in Telugul: कई बार किसी अन्य भाषा का ज्ञान जगह और लोगों से जुड़ने के साथ-साथ फ्री में खाना भी दिला देता है, जैसा कि वीडियो में दिख रहे इस अमेरिकन यूट्यूबर के साथ हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलुगू बोलकर मुफ्त खाना खा रहा है यह अमेरिकी YouTuber, कर रहा है सबको इम्प्रेस

American YouTuber Orders Food In Fluent Telugu: हर जगह की अपनी एक भाषा होती है, जिसे वहां के लोग रोजाना बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर कोई शख्स उस जगह का ही ना हो और फर्राटेदार सभाषा बोल रहा हो तो, सुनने वाले तो यकीनन भौचक्के होंगे ही. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक अमेरिकी यूट्यूबर ने साउथ इंडियन रेस्तरां में तेलुगू में खाना ऑर्डर किया.

दरअसल, अक्सर भाषा का ज्ञान आपको उस जगह को ठीक से समझने के साथ-साथ वहां के लोगों से जुड़ने में भी मदद करता है. वहीं कई कंडीशन में तो ये आपको फ्री में खाना भी दिला देता है, जैसा कि वीडियो में दिख रहे इस अमेरिकन यूट्यूबर के साथ हुआ. इसके अलावा एक ओर कुछ अन्य रेस्तरां मालिकों ने उसकी तारीफ की. वहीं कुछ रेस्तरां में तारीफ के साथ-साथ उसे मुफ्त का भोजन और डिस्काउंट भी मिला.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते