100 से भी ज्यादा सांपों ने शख्स को घेरा, फिर जो हुआ उसे सुन हर कोई डर जाएगा

पुलिस (Police) की ओर से (Charles County Sheriff’s Office) इस मामले को लेकर जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शख्स के घर (House) के बाहर 100 से ज्‍यादा सांप मिले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

अक्सर कई बार ऐसी खबरें सुनने को मिलती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. लेकिन सच को आखिर कितनी देर तक नकारा जा सकता है. इसलिए देर-सवेर ये खबरें लोगों तक पहुंच ही जाती है. इन दिनों अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बारे में सुनकर किसी के भी होश उड़ना एकदम लाजिमी है. मैरीलैंड (Maryland) में एक शख्‍स के घर को 100 से ज्‍यादा सांपों ने घेर लिया. अब ये मामला दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस शख्स के घर को सांपों ने घेरा था, वो काफी दिन से नजर ही नहीं आ रहा था. तब जाकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देखा कि 49 साल का शख्‍स अपने फर्श पर औंधे मुंह पड़ा हुआ है. जांच करने पर मालूम हुआ कि शख्स की मौत हो चुकी है. पुलिस की ओर से (Charles County Sheriff's Office) इस मामले को लेकर जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शख्स के घर के बाहर 100 से ज्‍यादा सांप मिले.

ये भी पढ़ें: तीन महीने तक शरीर में फंसी रही बुलेट, मगर महिला को महसूस तक नहीं हुआ

इसके बाद ये मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया. शव को पुलिस ने पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया. चार्ल्‍स काउंटी शेरिफ के ऑफिस (Charles County Sheriff's Office) की ओर से बताया गया कि पुलिस को घर और बाहर से 100 से ज्‍यादा सांप (Snake) मिले हैं. हालांकि, इस बात से पड़ोसी भी अंजान थे कि घर और बाहर इतने सांप मिले थे. चार्ल्‍स काउंटी एनिमल कंट्रोल (Charles County Animal Control) के सदस्‍य इन सांपों को पकड़ने में जुटे हुए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी | UPPSC Protest