गजब का आइडिया! विदेशियों को शादी में मेहमान बना सकते हैं साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं

ये खबर वाकई में खुश कर देने वाली है. 2016 में JoinMyWedding की शुरुआत हुई. इस वेबसाइट की मदद से 12,488 रुपये देने होंगे. सोशल मीडिया पर कई कहानियां सुनने को मिलेंगी. जो लोग भी शादी में शामिल हुए हैं, उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है, जो भारतीय शादियों को एकस्पीरियंस करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गजब का आइडिया! विदेशियों को शादी में मेहमान बना सकते हैं साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं

भारत में शादी का मौका बहुत ही खास होता है. इस पल को बेहतरीन बनाने के लिए लोग बेहद बहुत ही ज़्यादा उत्साहित रहते हैं. भारतीय शादियों में लोग बहुत ही ज़्यादा खर्च करते हैं.  लोग गीत गाते हैं, डांस करते हैं, एक दूसरे के साथ बतकही करते हैं. देखा जाए तो भारतीय शादियां 4-5 दिन में संपन्न होती हैं. ऐसे में पूरी फैमिली एक साथ नज़र आते हैं. भारत में रहने वाले लोगों को पता होता है कि शादियां कैसी होती हैं, वैसे विदेशियों को भारतीय शादी के बारे में बहुत ही कम जानकारी है. सभी भारतीयों की इच्छा भी होती है कि कोई बढ़िया मेहमान शादी में शामिल हो. ऐसे में एक स्टार्टअप कंपनी ने विदेशियों के लिए एक शुरुआत की है. जो भी शादी विदेशी भारतीय शादी में शामिल होना चाहते हैं वो पैसे देकर शामिल हो सकते हैं.

JoinMyWedding वेबसाइट की मदद से कोई भी विदेशी भारतीय शादियों में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी देने होंगे. कोई भारतीय चाहते हैं कि विदेशी मेहमान उनकी शादी में शामिल हों तो उसके लिए उन्हें पैसे भी मिलेंगे. 

ये खबर वाकई में खुश कर देने वाली है. 2016 में JoinMyWedding की शुरुआत हुई. इस वेबसाइट की मदद से 12,488 रुपये देने होंगे. सोशल मीडिया पर कई कहानियां सुनने को मिलेंगी. जो लोग भी शादी में शामिल हुए हैं, उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है, जो भारतीय शादियों को एकस्पीरियंस करना चाहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: खेल से बच्चों का मानसिक विकास कैसे? Deepika Mogilishetty से जानें