दादी ने शेर को समझ लिया भैंसिया, AI से बनी 8 सेकंड की वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

AI Dadi Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एआई वाली दादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dadi Aur Sher Ka AI Video: इंटरनेट की दुनिया में जहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, वहीं अब AI दादी ने सबका ध्यान खींच लिया है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक 8 सेकंड का वीडियो लोगों को हैरानी में डाल रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला कैमरा हाथ में लेकर व्लॉगिंग कर रही हैं, लेकिन खास बात ये है कि ये महिला असली नहीं, AI से बनी हुई है और उनके बगल में बैठा है कोई भैंस नहीं, बल्कि एक असली दिखने वाला शेर.

AI है या रियल? (AI grandma viral video)

वीडियो में दादी कहती सुनाई देती हैं, नमस्ते सारे भैया ने, यो भैंस खाना न खा रही, बीमार हो गई. इतना बोलते-बोलते वो अपना हाथ शेर के मुंह में डाल देती हैं और तुरंत डरते हुए निकाल लेती हैं. पूरे वीडियो में कहीं से भी नहीं लगता कि यह एक AI-जनरेटेड कंटेंट है. इतनी बारीकी से तैयार किया गया है ये डिजिटल मास्टरपीस. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @taii_vloger ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, भैंस खाना न खा रही.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शेर को भैंसिया समझकर घास-फूस खिला रही दादी (AI vs real video viral)

अब तक इस रील को 2.91 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 6.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स में लोग इस अनोखे कंटेंट को देखकर अपनी चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या ये AI है? एक भी बग नहीं दिखा. दूसरे ने कहा, भाई, AI तो बहुत खतरनाक हो गया है. तीसरे ने मज़ाक किया, दादी ने भैंस की जगह शेर पाल लिया है. चौथे ने लिखा, ये AI रील सुपरहिट है, हर बार देखता हूं और हंसता हूं.

Advertisement

भैंस खाना न खा रही, बीमार हो गई... (AI Grandmother Lion Viral Video)

इस वीडियो की खास बात है इसका देसी टच. गांव का बैकग्राउंड, दादी का हावभाव, बोली और कैमरा लेकर व्लॉग करना...सब कुछ इतना रियल लगता है कि दर्शक बार-बार देखकर भी यकीन नहीं कर पा रहे कि ये AI की कलाकारी है. AI की दुनिया अब सिर्फ कल्पना तक सीमित नहीं रही, ये हकीकत को इस तरह से रिप्लिकेट कर रही है कि अंतर कर पाना मुश्किल होता जा रहा है और यही वजह है कि ये AI दादी इंटरनेट की नई सेंसेशन बन गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हर साल कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल क्यों बढ़ रहा है?