साशा की मौत के मातम के बाद अब आई ख़ुशख़बरी. मादा चीता ने चार बच्चों को दिया जन्म, देखें वीडियो

कुनो नैशनल पार्क में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीता शियाया  ने 4 नन्हे शावकों को दिया जन्म.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही साथ इन शावकों की तस्वीरों को लोग शेयर भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चीता  शियाया सहित चारों नन्हें शावक विशेषज्ञों की विशेष निगरानी में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कुनो नैशनल पार्क में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीता शियाया  ने 4 नन्हे शावकों को दिया जन्म.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही साथ इन शावकों की तस्वीरों को लोग शेयर भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चीता  शियाया सहित चारों नन्हें शावक विशेषज्ञों की विशेष निगरानी में हैं.

वीडियो देखें

बीजेपी नेता ने इन शावकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. मुझे शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मादा चीता ने 4 चीतों को जन्म दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में सोमवार को नामीबियाई से आई पांच साल की  चीता साशा (Sasha) की मौत हो गई थी. इस कारण अधिकारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस खबर ने सबको खुश कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast पर Congress नेता Ajay Verma ने परोसा ज्ञान..सुचरिता ने उधेड़ी बखिया ! | Red Fort Blast