कई बार हम दो चीज़ों को हम एक समझ लेते हैं. उनमें कई बार इतनी समानताएं देखने को मिल जाती हैं कि हमें समझ में ही नहीं आता है कि कौन क्या है? अभी हाल ही एक आईएफएस अधिकारी ने एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दो जानवर दिख रहे हैं. एक जगुआर है तो एक चीता है. सोशल मीडिया पर अधिकारी पूछ रहे हैं कि दोनों में क्या अंतर है. सोशल मीडिया पर आम लोगों की प्रतिक्रिया हैरान कर देने वाली है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इन दोनों जानवरों में अंतर खोजना बहुत ही मुश्किल है. दोनों बिल्कुल समान ही हैं.
तस्वीर देखें
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे दो जानवर बिल्कुल समान दिख रहे हैं. एक चीता है तो एक जगुआर है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रिाएं दिख रही हैं. कई यूज़र्स तो कंफ्यूज़ हो रहे हैं.
आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- चलिए देखते हैं, आपलोगों में से कितने लोग चीता और जगुआर के बीच अंतर खोज पाते हैं. आप चाहें तो पैटर्न की मदद से खोज सकते हैं.
इस तस्वीर को आईएफएस अधिकारी ने ट्वीट किया है. साथ ही साथ इस तस्वीर पर लोगों से जवाब भी मांगा है. इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, ऐसे तो अंतर करना मुश्किल है, मगर इसमें एक चीता है और एक जगुआर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इसका जवाब आप ही दे दें सर.
वीडियो देखें- तेलंगाना की नेता वाईएस शर्मिला की कार को पुलिस ने क्रेन से खींचा