बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) गाड़ियों के बहुत बड़े शौकीन हैं . ऐसे में वो नई गाड़ियां ख़रीदते रहते हैं ताकि गैरेज की शोभा बढ़ती रहे. अर्जुन कपूर Mercedes-Maybach GLS 600 uber-लग्जरी SUV ख़रीदने वाले सबसे नए सेलिब्रिटी बन गए हैं. अभी हाल ही में कार को मुंबई स्थित उनके घर पर डिलीवर किया गया. गाड़ी खरीदने पर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. लोग खुशी में अर्जुन कपूर को बधाई दे रहे हैं.
अर्जुन कपूर ने जिस गाड़ी को ख़रीदी, उसकी कीमत मार्केट में 2.43 करोड़ रुपए है. इसे इसी साल 2.43 करोड़ी की भारी कीमत पर लॉन्च किया गया था, अभी सिर्फ 50 यूनिट्स ही बनेंगे.
Mercedes-Maybach GLS 600 की खासियत
इस गाड़ी की ख़ासियत है कि इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील जोड़े गए हैं जिन्हें 23-इंच यूनिट में अपग्रेड किया जा सकता है, साइड क्लैडिंग पर क्रोम इंसर्ट, एलईडी हेडलैम्प्स और रीगल ऑल-क्रोम मेबैक ग्रिल. अर्जुन की कार मेबैक जीएलएस 600 मोनोटोन कैवांसाइट ब्लू शेड में फिनिश होती है.
इस गाड़ी को अर्जुन कपूर को दे दिया गया. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है.