बचपन में आमिर को टीवी पर देखकर चुप हो जाती थी सईदा, शादी के बाद सुनाई अपनी प्रेम कहानी

पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) इस समय 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से तीसरी शादी के बाद सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस जोड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान कई सवालों के जवाब दिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस शादी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत (Aamir liaquat) 18 साल की सईदा दानिया की शादी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल आमिर लियाकत ने हाल ही में खुद से लगभग 31 साल छोटी उम्र की लड़की से शादी कर ली. ये उनकी तीसरी शादी है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी जमकर चर्चा होने लगी. हाल ही में उन्होंने एक चैनल को अपनी नई नवेली पत्नी के साथ इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई  सवालों के जवाब दिए.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरव्यू के दौरान सईदा (Syeda Daina) ने कहा कि जब मैं बचपन में रोती थीं तो अम्मी-अब्बू मुझे टीवी पर आमिर लियाकत (Aamir liaquat)  को दिखाकर चुप करा देते थे.' सईदा दानिया ने आमिर से मुलाकात को लेकर कहा, 'मुझे ऐसा लग नहीं रहा था कि ये सचमुच मेरे सामने हैं. मैं ये सब देखकर एकमद से कंफ्यूज हो गई थी. मैंने कहा ये फेक है. हम बचपन से जिसके लिए पागल हैं वो अचानक से हमारे सामने आ जाए तो कैसा लगेगा?'

यहां देखिए वीडियो-

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: America का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के स्पीच की प्रमुख बातें|Trump Inauguration