Aam Ka Truck Palta To Bharne Lage Log: जहां इंसानियत खत्म होती है, वहां मुफ्त का आम शुरू हो जाता है...यही सोच देखने को मिली उत्तराखंड के देहरादून में, जब एक आम से भरा ट्रक रिस्पना पुल (Rispana Pul) पर पलट गया. हादसे के बाद आमतौर पर लोग ड्राइवर और कंडक्टर की हालत पूछते हैं, लेकिन यहां का नजारा कुछ और ही था. इंसानियत की जगह 'फलप्रेम' ने ले ली और लोग स्कूटी, थैलों, झोलों और यहां तक कि अपनी गोद तक में आम (Mango loot viral) भरने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने समाज का एक बेहद चौंकाने वाला चेहरा दिखा दिया.
आम से भरा ट्रक पलटा तो इकट्ठा हो गई भीड़ (Dehradun Mango Truck Accident)
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक के पलटते ही आसपास मौजूद लोग बिना देर किए मौके पर पहुंचते हैं, लेकिन मदद के लिए नहीं, बल्कि आम लूटने के लिए. एक शख्स वीडियो में कहते सुना जा सकता है, लोग किसी के नुकसान पर अपना फायदा उठा रहे हैं. वीडियो करीब 16 सेकंड का है, लेकिन इसमें समाज की सोच की पूरी झलक मिल जाती है. ना किसी ने ट्रक ड्राइवर की खोज-खबर ली, ना घायल की चिंता...सबकी नजर सिर्फ रसीले आमों पर थी, जिनके पास टोकरी या झोला नहीं था, वे अपनी शर्ट तक में आम भरकर भागते नजर आए.
यहां देखें वीडियो
ट्रक के पलटते ही लोग लूटने लगे आम (mango truck accident dehradun)
यूजर्स का रिएक्शन भी कुछ कम नहीं था. किसी ने कहा, यह चोरी है, पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. तो किसी ने समाज को आइना दिखाते हुए लिखा, यही असली भारत है, जहां मौका मिला नहीं कि मुफ्त का फायदा उठा लिया. एक यूजर ने X (Twitter) पर लिखा, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लोगों ने ऐसा बर्ताव किया मानो सड़क पर आमों की सेल लगी हो. ये आम लूट नहीं, सिविक सेंस का एक्सीडेंट था.
लोग मदद छोड़ आम लूटते दिखे (aam se bhara truck palta)
अब तक इस वीडियो को 35,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही. सवाल यह नहीं कि आम कितने लूटे गए, सवाल यह है कि क्या हमारी संवेदनाएं इतनी सस्ती हो गई हैं कि, इंसान की फिक्र छोड़ हम फल लूटने दौड़ पड़ते हैं?
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा