मैच जीतने के बाद विपक्षी के साथ व्यवहार को देख खिलाड़ी ने जीत लिया सभी का दिल

सोशल मीडिया पर वायरल होता एक वीडियो इन दिनों हर किसी का दिल जीत रहा है. वायरल होते वीडियो में मैच जीतने के बाद खिलाड़ी अपनी प्रतिद्वंद्वी को गले लगाते हुए उसका हाथ उठाकर उसको प्रोत्साहित करती नजर आ रही है. वायरल वीडियो को देखकर नेटिजन्स खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मैच जीतने के बाद विपक्षी का हौसला बढ़ाती खिलाड़ी का VIDEO हुआ वायरल

अक्सर खेल के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच इतना कॉम्पिटिशन होता है कि हारने के बाद वे एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते, लेकिन यहां तो मामला एक दम उलट ही था. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची को मैच जीतने के बाद अपनी प्रतिद्वंदी के साथ जश्न मनाते देखा जा रहा है. इंटरनेट पर वायरल होते ऐसे कुछ वीडियो अक्सर दिल को छू लेते हैं और समाज को एक अलग ही संदेश दे जाते हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खिलाड़ी की बढ़चढ़ कर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखिए ये वीडियो

आज के समय में बच्चों का रुझान पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी देखा जा रहा है. देखा जाए तो आजकल युवा खिलाड़ी खेल भावना को लेकर काफी सजग हो रहे हैं. खेल में हार-जीत तो लगी रहती है. ऐसे में कई बार खेल में जीत मिलने के बाद खिलाड़ी को खुशी से झूमते देखा जा सकता है.

एक मिनट के लिए भी बच्चे को आंखों से ओझल नहीं होने देता यह Doggy, मम्मी-पापा से भी ज्यादा रखता है ख्याल

हाल ही में एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती को मैच जीतने के बाद अपनी प्रतिद्वंदी के साथ जश्न मनाते देखा जा रहा है. वीडियो में रेफरी मैच जीतने वाली कराटे गर्ल का हाथ उठाते हुए देखा जा रहा है. जब रेफरी ने युवा खिलाड़ी का हाथ उठाकर मैच का परिणाम घोषित किया तो वह काफी खुश नजर आई.


छोटे बच्चे से जान बचाते दिखे सांप की हर कोशिश हुई नाकाम, VIDEO देख अटक जाएगी आपकी भी सांसे

Advertisement

वीडियो में आगे मैच जीतने के बाद खिलाड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को भी गले लगाया. इसके साथ ही उसने अपनी प्रतिद्वंद्वी का भी हाथ उठाकर उसका प्रोत्साहन किया, जिसे देख वहां मौजूद लोग काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर हो रहा यह वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है.

दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए पूरी की पूरी मेट्रो ही करा ली बुक ! ट्रेन में कर रहे हैं जमकर मस्ती, देखें VIDEO

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'सच्ची स्पोर्ट्समैनशिप दूसरों को ऊपर उठाती है. बहुत प्यारा'. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर व्यूज और लाइक्स का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं नेटिजन्स लड़की की दयालुता की सराहना करते हुए अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं.


मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar
Topics mentioned in this article