इस फोटो में छिपा है रेंगने वाला कीड़ा, ढूंढने में अच्छे-अच्छों के छूटे पसीने, क्या आपको दिखा?

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस फोटो को @MadhuriXD2000 ने शेयर किया है. वायरल हो रही फोटो में एक लकड़ी सी दिख रही है. ये लकड़ी ही असल में रेंगने वाला कीड़ा है. इसे Geometrid caterpillars कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों का सिर चकरा गया.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ फोटो बड़ी वायरल(Viral) होती रहती है. दरअसल इनमें से कुछ फोटोज तो ऐसी होती है, जो लोगों की तेज नजर परखने का दावा करती है. पहली नजर में तो ये फोटो बिलकुल आम सी लगेगी मगर आप इन फोटोज को गौर से देखेंगे तो यकीनन आपका भी सिर चकरा जाएगा. असल में इन फोटोज (Photos) में कोई न कोई छिपा रहता है. बस उसी को खोजने में लोग खूब माथापच्ची करते रहते हैं. 

इस बार जो फोटो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है, उसमें एक लकड़ी नजर आ रही है. पहली नजर में भले ही ये फोटो भी बड़ी साधारण दिख रही हो. मगर इसमें एक कीड़ा छिपा है. बस फिर क्या था इसके बाद लोगों ने इस फोटो को अपनी तेज नजरों से देखना शुरू कर दिया. हालांकि, कड़ी मेहनत के बाद भी कोई बहुत से लोग कीड़े को खोजने में नाकाम रहे. दरअसल इस फोटो में जो लकड़ी दिख रही है वो ही एक तरह का कीड़ा है. जिसका रंग रूप लकड़ी की माफिक लग रहा है.

यहां देखिए फोटो

सोशल मीडिया पर इस फोटो को @MadhuriXD2000 ने शेयर किया है. वायरल हो रही फोटो में एक लकड़ी सी दिख रही है. ये लकड़ी ही असल में रेंगने वाला कीड़ा है. इसे Geometrid caterpillars कहा जाता है. अब तो आप भी समझ गए होंगे कि चाहे इंसान की नजरें कितनी भी तेज हो मगर वो भी धोखा खा ही सकती है. ऐसे में जब आप अगली बार इस तरह की फोटो देखें तो थोड़ा सोचकर जवाब दीजिएगा.

ये भी पढ़ें: रेलमंत्री को भी पसंद आया स्टेशन की गर्मागर्म चाय का स्वाद, वायरल वीडियो में बोली बड़ी प्यारी बात

इस फोटोज को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि यकीनन ये समझ पाना आसान नहीं है कि लकड़ी जैसी चीज असल में एक रेंगने वाला कीड़ा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस फोटो को देख सभी कुदरत के करिश्में के बारे में सोचना शूरू कर देंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News