सड़कों पर यूं तो आपने गाय-भैंसों को छुट्टा घूमते तो देखा होगा, लेकिन अगर गाय-भैंसों की जगह सड़कों पर टाइगर टहलता दिख जाए तो वहां से गुजर रहे किसी भी शख्स की डर के मारे हालत खस्ता होना लाजमी है. दरअसल, हाल ही में मेक्सिकन सड़कों पर एक टाइगर (Bengal Tiger) को टहलते देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी धड़कनें बढ़ रहा है. इस चौंकाने वाले वीडियो को देखने के बाद एक मिनट के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में एक बंगाल टाइगर को सड़क पर इधर-उधर घूमते देखा जा रहा है, थोड़ी ही देर बाद टाइगर एक जगह बैठकर सुस्ताते हुए भी नजर आता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा टाइगर का यह वीडियो मैक्सिको के एक राज्य नायरिट, टेकुआला (Nayarit, Tekuala) का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर घूमता यह टाइगर वहां से गुजर रहे लोगों को घूर रहा है. वीडियो में अचानक एक महिला का आमना सामना इस टाइगर से होता दिखाई दे रहा है, जिसके बाद महिला की टाइगर को देख डर के मारे चीख निकल जाती है. वीडियो में टाइगर को देखकर ऐसा लग रहा है मानों वो जंगल में हो.
जंगली भालू ने कार में बैठे शख्स के साथ किया कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग, देखें VIDEO
यूं तो आपने लोगों को डॉग-बिल्ली जैसे जानवर को पालते देखा होगा, लेकिन कुछ देशों में लोग जंगली जानवरों (Pet Tiger Video in Mexico) को घर में पालने का शौक रखते हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है, जब टाइगर थक कर सड़क किनारे आराम करते देखा जाता है, तभी वहां एक शख्स आता है और उसके गले में रस्सी बांध देता है. इसके साथ ही वो वहां से टाइगर को अपने साथ ले जाता है.
महाराष्ट्र में खुले कुएं में गिरे तेंदुए का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें मैक्सिको सिटी में घूमते इस बंगाल के टाइगर को देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक लगभग 15000 बार देखा (14.9k views) जा चुका है, जबकि 244 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
देखें वीडियो- कार्तिक आर्यन जुहू में आए नजर, फैंस की रिक्वेस्ट पर दिए जमकर पोज