93 साल की दादी ने अपने डांस से लूट ली महफिल, बिंदिया चमकेगी पर झूमकर ऐसे नाचीं, देखकर थिरक उठे लोग

इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को डांस करते हुए दिखाया गया है, महिला इतनी मस्ती में डांस कर रही हैं कि उन्हें देख हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
93 साल की दादी ने अपने डांस से लूट ली महफिल, बिंदिया चमकेगी पर झूमकर ऐसे नाचीं

सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी के वीडियो शामिल होते हैं. कई बार तो कुछ डांस वीडियो हमारा दिल जीत लेते हैं. और कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि हम अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को डांस करते हुए दिखाया गया है, महिला इतनी मस्ती में डांस कर रही हैं कि उन्हें देख हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक, डांस कर रही बुजुर्ग महिला की उम्र 93 साल है. आप देख सकते हैं कि दादी किस तरह खुश होकर डांस कर रही हैं. दादी बिंदिया चमकेगी गाने पर अपनी मस्त अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं उन्हें देख वहां आसपास खड़े सभी घर के लोग तालियां बजा रहे हैं और उनको देखकर खुश भी हो रहे हैं. दादी की उम्र इतनी ज्यादा है कि वो ठीक से अपनी कमर तो नहीं हिला पा रही हैं लेकिन डांस के लिए उनका जोश देखते ही बन रहा है. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर geetaranga17 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भगवान इनको ऐसे ही खुश और स्वस्थ रखे. दूसरे यूजर ने लिखा- दादी जी की प्यारी परफॉर्मेंस. तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे भी ऐसी ही दादी बनना है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके जरूर बताइए.
 

Advertisement

महिला के घर बिजली कनेक्शन दिलाने खुद पहुंच गई IPS अनुकृति शर्मा

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!