झोपड़ी में दो बल्ब जलाकर रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर आया 1 लाख का बिजली का बिल, वजह जान नहीं होगा यकीन

बुजुर्ग महिला को भाग्य ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला था, जिसका उद्देश्य मलिन बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को न्यूनतम कीमत पर बिजली प्रदान करना था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झोपड़ी में दो बल्ब जलाकर रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर आया 1 लाख का बिजली का बिल

90 साल की एक महिला को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसकी झोंपड़ी, जिसमें सिर्फ दो एलईडी बल्ब लगे थे, उसके लिए 1 लाख रुपये का बिजली बिल (electricity bill) आया.

यहां कर्नाटक के भाग्यनगर में छोटी सी झोपड़ी में अपने बेटे के साथ रहने वाली गिरिजम्मा का आमतौर पर प्रति माह लगभग 70 या 80 रुपए का महीने का बिल आता है.

मई महीने के लिए 1,03,315 रुपए का बिल मिलने के बाद उसे सदमा लग गया.

बता दें कि बुजुर्ग महिला को भाग्य ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला था, जिसका उद्देश्य मलिन बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को न्यूनतम कीमत पर बिजली प्रदान करना था.

खबर फैलते ही बिजली विभाग के अधिकारी उसके घर पहुंचे और पाया कि मीटर में गड़बड़ी है और जो शख्स मीटर रीडिंग लेने आया था, उसने भी गड़बड़ी की है.

बाद में, अधिकारियों ने उनसे बिल का भुगतान न करने के लिए कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि इसे संशोधित किया जाएगा.

"और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Visa के लिए 400 दिन का इंतजार क्या अब हो जाएगा कम? MEA Spokesperson Randhir Jaiswal क्या बोले?