Anand Mahindra Monday Motivation: भारत की प्रतिभा दुनिया भर में अपना लोहा मनवा रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. हाल ही में 8 साल की एक भारतीय बच्ची ने विदेशी टैलेंट शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. बच्ची की मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस ने न केवल जजों का दिल जीता, बल्कि अपने टैलेंट से सोशल मीडिया पर भी तूफान मचा दिया. इस उपलब्धि पर भारत के फेमस उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए एक खास बात लिखी है.
टैलेंट शो में किया कमाल (Anand Mahindra Shares Video Of 8 Year Old Girl)
हर सोमवार की तरह इस मंडे भी आनंद महिंद्रा ने मोटिवेशन पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह एक 8 साल की 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में परफॉर्म करने वाली बच्ची की तारीफ करते हुए उसे अपना मंडे मोटिवेशन बता रहे हैं. विदेशी टैलेंट शो में यह छोटी बच्ची अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरने पहुंची थी. जैसे ही उसने मंच पर कदम रखा और परफॉर्मेंस शुरू की, दर्शकों से लेकर जजों तक, सभी स्तब्ध रह गए. बच्ची की कला और आत्मविश्वास देखकर शो के जजों ने उसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया. सोशल मीडिया पर अब इस टैलेंट शो का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बच्ची की मेहनत और लगन को देखते हुए भारतीय बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो (Britains Got Talent dance performance)
सोशल मीडिया पर अक्सर प्रेरणादायक वीडियो और कहानियां साझा करने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा इस बच्ची की परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "यह केवल एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि यह इस बात का सबूत है कि भारत की युवा पीढ़ी में असाधारण टैलेंट भरा हुआ है. यह बच्ची हमारी संस्कृति और प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रही है. इसे देखकर गर्व होता है." उनका यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया, जिस पर यूजर्स बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी (8-year-old Indian girl talent show)
वीडियो में बच्ची के टैलेंट को देखकर आप भी उसके कायल हो जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक हर जगह यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर कई सेलेब्रिटीज़ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो देख चुके कई लोगों ने इस बच्ची को भविष्य का सुपरस्टार बताया. वहीं कुछ लोगों ने लिखा, "ऐसी प्रतिभा पर पूरे देश को गर्व है."
ये भी देखें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट